ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

डीएम की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई॥

किसानों की सहायता के लिए जिला प्रशासन सजग एवं प्रतिबद्धः डीएम

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –जिला  पदाधिकारी, पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में जिला में फसल आच्छादन, डीजल अनुदान, उर्वरक की उपलब्धता, किसानों को विद्युत आपूर्ति, राजकीय नलकूपों की स्थिति सहित सभी बिन्दुओं पर एक-एक कर विस्तृत समीक्षा की गई। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि किसानों की सहायता के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।

जिला कृषि पदाधिकारी, पटना द्वारा बैठक में विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।

जिला कृषि पदाधिकारी ने पटना जिला में रबी 2022-23 में फसल आच्छादन का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विहान ऐप के अनुसार पटना जिला में गेहूँ आच्छादन के लक्ष्य 81,495.89 हेक्टेयर के विरूद्ध उपलब्धि शत-प्रतिशत है। रबी 2022-23 में मक्का के लक्ष्य 3,972.70 हेक्टेयर के विरूद्ध 3,245.40 हेक्टेयर में मक्का की खेती हुई है जो लक्ष्य का 86.73 प्रतिशत है। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा डीएम डाॅ. सिंह के संज्ञान में रबी 2022-23 में तेलहन तथा दलहन आच्छादन लाया गया। पटना जिला में राई/सरसो में लक्ष्य के विरूद्ध शत-प्रतिशत उपलब्धि, तीसी में 87 प्रतिशत उपलब्धि तथा सूर्यमुखी में 77 प्रतिशत की उपलब्धि है। चना, मसूर, मटर में सभी में लक्ष्य के विरूद्ध शत-प्रतिशत उपलब्धि तथा खेसारी में 99.37 प्रतिशत की उपलब्धि है।

जिले में यूरिया संबंधी कोई इश्यू नहीं है। रबी मौसम में आवश्यकता के अनुरूप उपलब्धता है।

समग्र गव्य विकास योजना अंतर्गत 189 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है तथा 165 इकाइयों को स्थापित किया गया है। डीएम डाॅ. सिंह ने लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हेतु बैंकों के साथ समन्वय स्थापित करने का निदेश दिया।

डीएम डाॅ. सिंह ने पदाधिकारियों को निदेश दिया कि कृषि से सम्बद्ध सेक्टर पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि किसानों की आय में वृद्धि हो। बागवानी, पशुपालन, मुर्गी पालन, बकरी एवं भेड़ विकास, गव्य विकास इत्यादि क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं का सफल क्रियान्वयन करें। जीविका के माध्यम से इन क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाएँ।

इस बैठक में जिलाधिकारी के साथ समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में अपर समाहत्र्ता आपूर्ति, जिला कृषि पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे। क्षेत्रीय पदाधिकारी यथा सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी एवं अन्य विस्वान के माध्यम से जुड़े हुए थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!