जनता दल यु के नेता और जमुई विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मो शमशाद आलम अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ लालू जी के विचार और तेजस्वी जी के कार्यों से प्रभावित होकर राजद में शामिल हुए

मुकेश कुमार/बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय के कर्पूरी सभागार में मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में जनता दल यु नेता नेता और जमुई विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मो शमशाद आलम ने अपने सैकड़ो के समर्थकों के साथ लालू जी के विचार और तेजस्वी जी के कार्यों से प्रभावित होकर राष्ट्रीय प्रधान महासचिव श्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय महासचिव श्री जयप्रकाश नारायण यादव, पूर्व मंत्री श्री विजय प्रकाश यादव के समक्ष , पूर्व विधायक डॉ अनवर आलम, श्रीमती सावित्री देवी,प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद और मुंगेर प्रभारी श्री महेंद्र विद्यार्थी की उपस्थिति में राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की ।
इस अवसर पर मिलन समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि इन सभी ने सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता की लड़ाई को मजबूती प्रदान करने के लिए बड़ी संख्या में जनता दल छोड़कर आज राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हुए हैं ,इन सभी का स्वागत है। इन्होंने कहा कि लालू प्रसाद जी ने हमेशा सांप्रदायिक शक्तियों को रोकने का काम किया है और देश में गंगा जमुनी संस्कृति को मजबूती प्रदान करने के लिए जो कार्य किया,वह अविस्मरणीय है।
इन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने सत्ता के लिए वैसी ताकत से समझौता कर लिया है जो देश में नफरत फैलाने का काम कर रही है। और इस तरह को कार्यो को भाजपा के द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है जो देश के संविधान और लोकतंत्र को कमजोर कर रहा है। बिहार में इस तरह के माहौल को हम सभी मिलकर समाप्त करेंगे।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय महासचिव श्री जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय के पुरोधा लालू प्रसाद जी के विचारों और तेजस्वी जी के द्वारा 17 महीने में किए गए कार्यों से प्रभावित होकर ही आज बड़ी संख्या में जमुई के लोग राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हुए हैं ,सभी काम स्वागत करते हैं। और आशा करते हैं कि बिहार की राजनीति को धार देने में और तेजस्वी जी के नेतृत्व को मजबूत करने में इन सभी का बड़ा योगदान और सहयोग रहेगा।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया मो शमशाद आलम और उनके सैकड़ो समर्थकों को राजद का सदस्यता रसीद के साथ, प्रतीक चिन्ह का गमछा, टोपी और लालू प्रसाद जी के जीवनी पर लिखित पुस्तक गोपालगंज टू रायसीना देकर अब्दुल बारी सिद्दीकी, जयप्रकाश नारायण यादव और विजय प्रकाश ने सम्मानित किया और इन सभी को राजद की सदस्यता ग्रहण कराई।
इस अवसर पर इनके साथ जनता दल यु के नेता श्री अशोक कुशवाहा, मो रुस्तम ,मो जावेद आलम, मोअतिकुर रहमान ,मोअरमान, गुड्डू शाह ,हसनु शाह,मो तनवीर लोहरा, मो रमजु मलिक, मो चंदू मलिक, मो महबूब आलम सहित सैकड़ो की संख्या में लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर श्री गोपाल प्रसाद गुप्ता,श्री कुमर राय, श्री बल्ली यादव,श्री प्रमोद कुमार राम,श्री निर्भय कुमार अंबेडकर, श्री त्रिवेणी यादव, सलमान खुर्शीद, श्री उपेंद्र चंद्रवंशी सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे।