रांची की लालपुर पुलिस ने मोटरसाईकिल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश…

ओमप्रकाश/रांची:- राजधानी रांची के लालपुर थाना क्षेत्र के मोरहाबादी से कुछ लोगों के द्वारा लगातार दो पहिया वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। जिस कारण रांची पुलिस के लिए सर यह दर्द बन गया था। इसके बाद लालपुर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रुपेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई, जिसमें पु0अ0नि0 सत्यप्रकाश उपाध्य, पु0अ0नि0 सुनील पासवान (अनुसंधानकर्त्ता) एवं पु०अ०नि० पंकज कुमार शर्मा को शामिल किया गया। टीम को थाना प्रभारी रुपेश कुमार खुद लीड कर रहे थे। टिम के द्वारा अनुसंधान एवं जांच के क्रम में सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति का हुलिया नजर आया। इसके बाद लालपुर पुलिस की टीम पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गई । जिसके बाद उस व्यक्ति का हुलिया चिन्हित कर आस-पास के भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में निगरानी किया जाने लगा। निगरानी के क्रम ने ऑक्सीजन पार्क मोराबादी के पास सी०सी०टी०वी० फुटेज से चिन्हित किये गये हुलिए वाला एक व्यक्ति हेलमेट लेकर, एक होण्डा पैशन मोटरसाईकिल के पास आया और उसे स्टार्ट करने लगा। उसी दौरान पुलिस ने उसे देख लिया। गतिविधि संदिग्ध लगने पर थाना प्रभारी रुपेश कुमार सिंह और उनकी टीम ने उस व्यक्ति को दबोच लिया। उससे पूछताछ करने पर आरोपी ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उसी बीच उक्त मोटरसाईकिल के वास्तविक मालिक भी वहाँ पहुँच गये, जिसे स्पष्ट हो गया कि पकड़ा गया युवक मोटरसाइकिल चोरी करने का प्रयास कर रहा था।
कड़ी पूछताछ में आरोपी ने किए अहम खुलासे…
पुलिस ने जब पकड़े गए युवक से सख्ती के साथ पूछताछ की तब आरोपी ने जो बताया उसे पुलिस के होश उड़ गए। आरोपी ने बताया कि शोएब अंसारी उर्फ शोहैब अंसारी जो चान्हो का रहने वाला है। उसके साथ मिलकर चोरी किए गए मोटरसाइकिल को कबाड़ी में कटिंग कर मोटरसाईकिल के इंजन एवं चेचिस नंबर के साथ छेड़छाड़ कर, मोटरसाईकिल मिस्त्री इस्तेयाक अंसारी के सहयोग से बेचने एवं मॉडिफाई करने का काम करते हैं। जिसके बाद पुलिस ने इनके पास से एक चोरी की मोटरसाईकिल एवं इसकी निशानदेही पर मोटरसाईकिल का पार्ट – पूर्जा एवं मोटरसाईकिल को बरामद किया गया और इनके अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
थाना प्रभारी ने दी जानकारी..
लालपुर थाना प्रभारी रुपेश कुमार सिंह ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए अभियुक्त में काँके बाजार टांड़, टंगराटोली, निवासी विकास कुमार उर्फ विकास टोप्पो, उम्र 34, मांडर के इश्तियाक अंसारी, उम्र 30, चान्हो थाना क्षेत्र के लुंडरी निवासी तौफीक अंसारी उम्र 24 और बीजूपाड़ा निवासी शमशाद अंसारी उम्र 21 शामिल हैं।इनका पूर्व का आपराधिक इतिहास भी रहा है। इन लोगों के द्वारा ही मोटरसाईकिल चोर गिरोह को संचालित किया जा रहा था। उन्होंने आगे बताया कि पूर्व में विकास को गिरफ्तार किया था।जिसने मोरहाबादी ऑक्सीजन पार्क सहित अन्य इलाको से 25 बाइक चोरी की बात कबूली थी।
पुलिस के द्वारा बरामद सामानों का विवरण…
(1)- एक पैशन प्रो मोटरसाईकिल एवं मोटरसाईकिल की कुल 04 अदद चाभी
(2) – बिना इंजन का एक TVS स्टार सिटी मोटरसाईकिल जिसपर पंजीयन सं0- JH01AZ-6282 अंकित
(3)- एक हीरो आई स्मार्ट मोटरसाईकिल जिस पर पंजीयन सं0- JH01BV-0352 अकित
(4)- एक हीरो होण्डा मोटरसाईकिल जिसमें सुजुकी का इंजन लगा हुआ जिसपर पंजीयन सं०-
JH01E3602 3ifa
(5)- एक हीरो कंपनी का मोटरसाईकिल का इंजन जिसका इंजन नं0- HA10AGKHE72418
(6)- 25 अदद् मोटरसाईकिल का हैंडल
(7)- 07 अदद् मोटरसाईकिल में प्रयुक्त होने वाला बैट्री
(8) 23 अदद् मोटरसाईकिल का शोकर रॉड एवं 11 पीस शोकर स्प्रींग
(9)- 04 अदद् मोटरसाईकिल का बैक पाँवदान कैरियर
(10)- 04 अदद् मोटरसाईकिल के लेग गार्ड
(11)- 10 अदद् मोटरसाईकिल इंजन का कॉपर क्चाईल
(12)- 07 अदद् मोटरसाईकिल का कार्बोरेटर
(13)- एक लाल रंग का हीरो स्पलेंडर NXG मोटरसाईकिल जिसका चेचिस नं०-
MBLHA12E99G01522
(14)- मोबाईल 02 पीस
(15)- मोटर साईकिल का रिंम टायर सहित दो चक्का(16) काला रंग का पैशन प्रो मोटरसाईकिल का पेट्रोल टंकी एवं अन्य पार्ट्स बरामद किया है।
छापामारी टिम में शामिल पुलिसकर्मी…
मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा करने में लालपुर थाना प्रभारी रुपेश कुमार सिंह के अलावा, पु0अ0नि0 सत्यप्रकाश उपाध्याय, पु0अ0नि0 सुनील पासवान (अनुसंधानकर्त्ता), पु०अ०नि० पंकज कुमार शर्मा, स०अ०नि० प्रधान हेम्ब्रम, आ0-2099 मुकेश उरॉव (अगरक्षक) और चा०आ० 3518 अजय कुमार की सराहनीय भूमिका रही।