रुपौली का एक-एक मत विकास के नाम पर होगा – ललन सर्राफ
रुपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर विधानपार्षद श्री ललन सर्राफ का भवानीपुर में विशेष अभियान
पटना डेस्क:-जदयू के विधानपार्षद सह प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं व्यावसायिक-उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक श्री ललन सर्राफ ने रुपौली विधानसभा उपचुनाव में एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार श्री कलाधर मंडल के समर्थन में आज भवानीपुर में विभिन्न सभाओं को संबोधित किया और सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उनके साथ महिला जदयू की पूर्व अध्यक्ष एवं पिछड़ा वर्ग आयोग की पूर्व सदस्य श्रीमती कंचन गुप्ता, जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री धनजी प्रसाद, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य श्री मुकेश जैन, वरीय नेता श्री मूलचंद गोलछा, श्री शिवप्रकाश गाड़ोदिया, श्री गौरीशंकर कनौजिया, श्री गणेश कानू, श्री नगीना चैरसिया, श्री ओमप्रकाश मोदी उर्फ उमा मोदी, श्री हिमांशु भगत, श्री निरंजन पोद्दार, श्री रविप्रकाश सुल्तानिया, श्री कुन्दन कुमार बंटीजी, श्री क्रांति चैरसिया, श्री बिरेन्द्र कुमार राय, श्री विधानचंद्र भगत, श्री रणवीर कुमार, श्री आनंद साहू, श्री हिमांशु कुमार, श्री सुशील चैरसिया, श्री मुकेश कुमार, श्री योगेन्द्र गुप्ता, श्री कृष्णा गुप्ता, श्री अमरदीप साह, श्री रामनारायण साह, श्री सोनू साह, श्री अभिषेक साह, श्री बबलू पटेल, श्री महेश्वर साह, श्रीमती विमला देवी, डॉ. सुरेन्द्र पासवान, श्री मनोज साह, श्री जितेन्द्र साह, श्री मानिकचन्द्र जायसवाल, श्री संतोष जायसवाल, डाॅ0 गौरव, श्री राजेश केसरी, श्री कुणाल गौरव आदि मौजूद रहे।
अपने चुनाव-अभियान के दौरान श्री ललन सर्राफ सर्वप्रथम भवानीपुर के गोविन्द धर्मकांटा के निकट जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके उपरांत उन्होंने स्थानीय अग्रसेन भवन में आयोजित संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने मैनी गिद्धा तेलियाही, भवानीपुर तेलियारी आदि जगहों पर सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। इन कार्यक्रमों में वैश्य समाज के साथ ही समाज के विभिन्न वर्गों के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस दौरान अपने संबोधन में श्री ललन सर्राफ ने कहा कि इस चुनाव में आपको परिवारतंत्र और लोकतंत्र के बीच चुनाव करना है। आपको तय करना है कि आप भ्रष्टाचार और अपराध को संरक्षण देने वालों के साथ हैं या बिहार और देश को विकास के पथ पर अग्रसर करने वालों के साथ। आपके एक ओर वो हैं जिनके पास बताने को कोई काम ही नहीं और दूसरी ओर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हैं जिन्होंने विकास-कार्यों के कीर्तिमान स्थापित किए हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि रुपौली का एक-एक मत विकास के नाम पर होगा।
श्री ललन सर्राफ ने आगे कहा कि इस चुनाव मेंएनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार श्री कलाधर मंडल प्रारंभ से जमीनी तौर पर सक्रिय रहे हैं। वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ रुपौली की जनता की सेवा करेंगे। मैं आपलोगों के बीच अपील करने आया हूँ कि इन्हें अपना आशीर्वाद देकर बिहार की डबल इंजन की सरकार की गति को और तेज करने में अपना योगदान दें।