ठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य
ठाकुरगंज : उप स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में साफ सफाई की कमी
उप स्वास्थ्य केंद्र में कर्मी की उपस्तिथि भी देखी गई जो कि ओपीडी चलता है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि ग्राउंड में गंदगी भरी पड़ी है
किशनगंज, 21 फरवरी (के.स.)। फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत तातपौआ पंचायत स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र कादोगांव गंदगी के बीच स्थित है। उप स्वास्थ्य केंद्र में कर्मी की उपस्तिथि भी देखी गई जो कि ओपीडी चलता है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि ग्राउंड में गंदगी भरी पड़ी है जिसपर कोई ध्यान देने वाला नजर नहीं आ रहा है। आखिर इस गंदगी के लिए जिम्मेदार कोन है? सरकार के प्रयासों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। गौरतलब हो कि इससे पूर्व उप स्वास्थ्य केंद्र का मरम्मती कार्य भी करवाया गया था।