प्रमुख खबरें

*मज़दूर नेता चन्द्र प्रकाश सिंह जिनेवा में आयोजित BWI के वैश्विक सम्मेलन में भाग लेने के लिए रवाना।*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/- बिल्डिंग एंड वुड वर्कर्स इंटरनेशनल (BWI) द्वारा आयोजित तीसरा वैश्विक बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ (MNCs) सम्मेलन 21 से 24 अक्टूबर 2025 तक स्विट्जरलैंड के जिनेवा स्थित अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) के मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण वैश्विक आयोजन में विश्वभर से ट्रेड यूनियन प्रतिनिधि, बहुराष्ट्रीय कंपनियों के प्रतिनिधि, वित्तपोषक, ड्यू डिलिजेंस विशेषज्ञ एवं अन्य प्रमुख हितधारक एक साथ जुटेंगे।

यह सम्मेलन विशेष रूप से मानवाधिकार ड्यू डिलिजेंस (Human Rights Due Diligence – HRDD) के क्षेत्र में हाल के विकास और अंतर्राष्ट्रीय फ्रेमवर्क समझौतों (International Framework Agreements – IFAs) के उपयोग और उनके नवीनीकरण पर केंद्रित होगा।

सम्मेलन का उद्देश्य निर्माण क्षेत्र की संपूर्ण मूल्य श्रृंखला जिसमें श्रमिक, मुख्य ठेकेदार और वित्तपोषक शामिल हैं, के हितधारकों को एक मंच पर लाकर, वर्तमान वैश्विक चुनौतियों पर विचार-विमर्श करना और सहयोग के नए मार्ग खोजना है।

INTUC (इंटक) के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह को इस सम्मेलन में BWI Global Union के वर्ल्ड बोर्ड एडवाइज़र के रूप में आमंत्रित किया गया है। यह बिहार के लिए गौरव का विषय है कि अंतर्राष्ट्रीय मंच पर श्रमिक संगठनों की आवाज़ को श्री सिंह द्वारा मज़बूती से उठाया जाएगा।

श्री सिंह आज रात दिल्ली से जिनेवा के लिए रवाना हो रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!