अपराध

कोतवाली थाना प्रभारी आदिकांत महतो लाइन हाजिर…


बड़े अधिकारी का अंगरक्षक

                  बड़े अधिकारी का अंगरक्षक

रांची//राजधानी रांची के कोतवाली थाना प्रभारी आदिकांत महतो को एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान एक बड़े अधिकारी के अंगरक्षक की गाड़ी चेक करना पड़ा महंगा। जिसके बाद उनका तत्काल प्रभाव से कर दिया गया तबादला। फिलहाल उन्हें पुलिस केंद्र, रांची में योगदान देने का दिया गया है निर्देश।

बिना नंबर की स्कूटी चला रहा था बड़े अधिकारी का अंगरक्षक…

बताते चले कि एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान अंगरक्षक की गाड़ी चेक करना थाना प्रभारी को महंगा पड़ गया। देर रात बिना नंबर की स्कूटी से जा रहे बड़े अधिकारी के अंगरक्षक को रांची शहीद चौक पर चेकिंग के लिए पुलिस ने रोका तो वह भड़क कर आग बबूला हो गया। हंगामा होता देख थानेदार ने जब स्कूटी सवार का परिचय पूछा तो वह उल्टा ही सवाल जवाब करने लगा व थाना प्रभारी सहित कई पुलिस अधिकारियों से उलझ गया।आपे से बाहर होकर करने लगा हंगामा, दबंगई दिखाते हुए देख लेने की दी धमकी।फिर दिखने लगा बड़े अफसर की धौंस।अंगरक्षक ने थानेदार को कहा कि हम बड़े साहब का बॉडीगार्ड हैं, अपने स्कूटी पर नंबर रखे या नहीं मेरी मर्जी।सिटी एसपी तक मौके पर पहुंचकर स्कूटी सवार अंगरक्षक को समझाने का किए प्रयास। बड़े अधिकारी के अंगरक्षक के रूप में तैनात सिपाही को मैनेज करने में लगे रहे आईपीएस। वही थानेदार को हटाने पर अड़ा रहा अंगरक्षक। इस घटना को लेकर देर रात तक पुलिसकर्मियों और अंगरक्षक में कहासुनी होती रही।जिसके बाद एसएसपी भी हुए खामोश। बड़े अधिकारी के अंगरक्षक का हुक्म नहीं टाल सके रांची एसएसपी।देर रात एक बड़े अधिकारी का फोन आने के बाद एसएसपी समेत पूरी रांची पुलिस सहमी, अपना पक्ष तक नहीं रख पाए पुलिस अधिकारी व पदाधिकारी। सिपाही के अड़ियल रवैए के बाद कोतवाली थानेदार को हटाकर तत्काल भेज दिए पुलिस लाइन।

इधर बगैर कोई गलती व स्पष्ट कारण बताए थानेदार को हटाए जाने के बाद राजधानी के थानेदारों में नाराजगी, सबका एक ही सवाल – आखिर एक इंक्वारी तक क्यों नहीं कराई गई।


Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!