ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

कोशी शिक्षक को शपथ दिलायी गई।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-बिहार विधान परिषद् के माननीय सभापति, श्री देवेश चन्द्र ठाकुर द्वारा माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में स्‍नातक एवं शिक्षक क्षेत्र से 4 (चार) नव निर्वाचित सदस्यों श्री अवधेश नारायण सिंह, गया स्‍नातक, श्री जीवन कुमार, गया शिक्षक, प्रो.(डॉ.) वीरेन्द्र नारायण यादव, सारण स्‍नातक एवं श्री संजीव कुमार सिंह, कोशी शिक्षक को शपथ दिलायी गई। शपथ लेने वाले माननीय सदस्यों को बिहार विधान परिषद् की कार्य संचालन नियमावली, डायरी, आवास आवंटन पत्र एवं बिहार विधान परिषद् की समिति में मनोनयन से संबंधित पत्र भी भेट की गई ।

शपथ ग्रहण समारोह में माननीय उप मुख्यमंत्री श्री तेजश्वी यादव, बिहार विधान परिषद् के उप सभापति डॉ. रामचन्द्रे पूर्वें, बिहार विधान सभा के उपाध्यक्ष श्री महेश्‍वर हजारी, संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा, मुख्य सचेतक सत्तारूढ़ दल श्री संजय कुमार सिंह, सचेतक सत्तारूढ़ दल श्रीमति रीना यादव, नेता प्रतिपक्ष विधान सभा श्री विजय कुमार सिन्हा, श्री नवल किशोर यादव, श्री सुनील कुमार, प्रो. प्रेम चन्द्र मिश्रा, श्रीमति कुमुद वर्मा, श्रीमति निवेदिता सिंह, श्री राधा चरण साह, प्रो.(डा.) रामबली सिंह, श्री प्रमोद कुमार, श्री संतोष कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम के आरम्भ में बिहार विधान परिषद् के कार्यकारी सचिव श्री विनोद कुमार ने निर्वाचन संबंधी गजट अधिसूचना पढ़ी।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!