अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : 72 बोतल विदेशी शराब के साथ एक शराब तस्कर गिरफ्तार..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, फरिंगगोला चेक पोस्ट पर दिनांक 30.12.2019 की रात्रि में उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली की ओम ट्रैवल्स जो कि सिलीगुड़ी से मोतिहारी जाती है उसमे शराब जा रही।बस क्या था इतने में अवर निरीक्षक उत्पाद मनोज कुमार सदल-बल के साथ चेक किया गया जिसमें डिक्की में रखे दो बोरे के अंदर विदेशी शराब 750 ML का 72 बोतल, अर्थात 54 लीटर के साथ मुन्ना कुमार रघुनाथपुर, थाना केसरिया जिला मोतिहारी को गिरफ्तार किया गया जिसमें मुन्ना कुमार ने कबूल किया कि वह अरुणाचल प्रदेश से शराब लेकर अपने घर बेचने के लिए ले जा रहा था।इससे पहले भी मुन्ना कुमार शराब की खेफ़ ले जा चुका है।छापेमारी दल का नेतृत्व निरीक्षक उत्पाद मनोज कुमार दल बल के साथ कर रहे थे।