किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज: जिप सदस्य नासिक ने 9 सूत्री मांगों को लेकर शुरू की भूख हड़ताल, शिक्षा-स्वास्थ्य को बताया प्राथमिकता

किशनगंज,22अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला परिषद सदस्य नासिक ने जिले के शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे से जुड़ी 9 सूत्री मांगों के समर्थन में शुक्रवार से किशनगंज टाउन हॉल के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है। नासिक ने स्पष्ट कहा है कि जब तक उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं होती, वह अपना अनशन नहीं तोड़ेंगे।

शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष जोर

नासिक की प्रमुख मांगों में बिहार बोर्ड में अंग्रेजी को अनिवार्य विषय बनाए जाने, हर विषय के लिए शिक्षकों की नियुक्ति, और किशनगंज में कैंसर अस्पताल की स्थापना शामिल है। उनका कहना है कि सीमावर्ती जिले के मरीजों को इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता है, जिससे काफी परेशानी होती है।

अन्य अहम मांगें

नासिक ने कोचाधामन प्रखंड में बड़ी अग्निशमन वाहन की तैनाती, अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम का निर्माण, जिला परिषद योजनाओं में 45% राशि कटौती पर रोक, तथा महानंदा, डॉक, मेची, रतुआ और कोल नदियों पर बांध निर्माण की मांग भी उठाई है।

न्यायिक व दस्तावेजी सुधार की भी मांग

अन्य मांगों में पूर्णिया प्रमंडल में उच्च न्यायालय की बेंच की स्थापना और एसआईआर (SIR) मामलों में आधार कार्ड सहित 11 दस्तावेजों को वैध मान्यता देना शामिल है।

प्रशासन से सहयोग की अपील

नासिक ने अपनी मांगों की प्रति मुख्यमंत्री, गृह मंत्री, डीएम, सिविल सर्जन और एसपी को भेजते हुए हड़ताल स्थल पर स्वास्थ्य और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। हड़ताल के पहले दिन ही टाउन हॉल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

जन समर्थन मिलना शुरू

स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने नासिक की मांगों का समर्थन किया है। उनका कहना है कि ये मांगें जिले के समग्र विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं और इस पहल से सरकार पर आवश्यक दबाव बनेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!