
किशनगंज, 19 अगस्त (के.स.)। धर्मेंद्र सिंह, जिले के टेढागाछ प्रखंड के युवा समाजसेवी शाह आलम शनिवार को अपनी क्षेत्र की आम जनताओं की समस्या और बेरोजगारी मुद्दा को लेकर पिछले कुछ वर्षो से आवाज़ उठा रहे हैं और इन्ही बेरोजगारी और समस्या को लेकर युवा समाजसेवी शाह आलम गुजरात में कांग्रेस के कदावर नेता शहजाद खान से मुलाकात की और अपने सीमाचंल की समस्या से अवगत कराया। इस दौरान सीमांचल के जितने भी युवा गुजरात में काम करते हैं उन सभी युवाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की और बदहाली के बारे में कांग्रेस नेता शहजाद खान ने आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सीमाचंल के युवाओं को जो भी जरुरत हो समाजसेवी शाह आलम द्वारा हम तक भेजिए हम जरूर उन समस्याओं को निपटारा कराने का प्रयास करेंगे, और भी विभिन्न प्रकार की बातों पर चर्चा की गई।