किशनगंज : युवा राजद कार्यकर्ता बूथ स्तर तक करें संगठन को मजबूत: प्रदेश महासचिव
किशनगंज, 10 जनवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, युवा राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष शम्स इम्तियाज़ उर्फ़ सन्नी की अध्यक्षता मे बुधवार को राजद कार्यालय मे जिला कार्यकारिणी की बैठक एवं अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। मौक़े पर मुख्य अतिथि के रूप मे प्रदेश महासचिव सह किशनगंज प्रभारी युवा राजद लाखो यादव का स्वागत युवा जिलाध्यक्ष शम्स इम्तियाज़ उर्फ़ सन्नी एवं राजद के कार्यकर्ताओ ने फूल माला पहनाकर एवं बुके देकर किया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव सह किशनगंज प्रभारी लाखों यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मे युवा राजद की अहम भूमिका रहेगी। सबों को मजबूती के साथ कार्य करना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर कमिटी को मजबूत करना है। साथ ही जन जन के पास जाकर केंद्र सरकार की विफलताओं को बताना है।प्रदेश महासचिव ने कहा कि राजद संगठन को इतना मजबूत करें की राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष को यह मालूम पड़े की जिले में राजद मजबूत है। लेकिन हम लोगों का ये कर्तव्य है की इंडिया महागठबंधन से जो भी उम्मीदवार होंगे उन्हें हम सभी जिताने का कार्य करेंगे और सीमांचल से भाजपा को आगे आने नहीं देंगे।इस मौके पर वरीय राजद नेता देवेन यादव, वरीय राजद नेता उस्मान गनी, मो. खुर्सीद, जसपाल सिंह, परवेज आलम, रेहान अहमद, जानेसार, राजीव चौहान, अकील नोमानी, अकबर अली, जुनेद आलम,मंजर आलम,सालिम आलम,नूर इस्लाम, दानिश इकबाल, निजामुद्दीन, हसन, रौनक अफरोज आदि मौजूद थे।