किशनगंज : “आपका शहर, आपकी बात” कार्यक्रम में मोहल्ला वासियों की समस्याओं को मिला मंच, मिला समाधान का आश्वासन
प्राथमिक विद्यालय मझिया परिसर में वार्ड संख्या 34 के नागरिकों से जिला स्तरीय पदाधिकारी ने की संवाद बैठक

किशनगंज, 19 मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार, पटना तथा जिलाधिकारी विशाल राज के निर्देश के आलोक में नगर परिषद किशनगंज द्वारा “आपका शहर, आपकी बात” कार्यक्रम का आयोजन वार्ड संख्या 34 स्थित प्राथमिक विद्यालय मझिया के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ उपसमाहर्ता एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी रोशन राज परीक्ष्यमन ने की।
इस संवाद कार्यक्रम में खिखिर बस्ती, सातभिट्ठा, पठान टोला, कौआ टोली, मुंशी टोला, कुम्हार बस्ती एवं वकील टोला सहित अन्य मोहल्लों के बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य नगर परिषद क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं की बेहतर उपलब्धता और विकास कार्यों को गति देना रहा।
प्रतिनियुक्त पदाधिकारी द्वारा उपस्थित नागरिकों को नगर परिषद किशनगंज द्वारा संचालित योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी दी गई। इसके उपरांत मोहल्ला वासियों ने सड़क, नाली, जल निकासी, पथ प्रकाश, कचरा प्रबंधन एवं पेयजल आपूर्ति से जुड़ी स्थानीय समस्याएं साझा कीं। सभी शिकायतों को प्रस्ताव में दर्ज करते हुए शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया गया।
कार्यक्रम में वार्ड संख्या 34 की पार्षद गीता देवी, नगर प्रबंधक मनोज भारती, विधि शाखा प्रभारी कमलेश कुमार अमीन, राजस्व कर्मी राकेश रामदास, संतोष कर्ण, धीरज कुमार, अमरजीत पासवान, कंप्यूटर संचालक दीपक कुमार, तथा नगर परिषद के अन्य कर्मियों एवं प्रतिनिधियों की सक्रिय सहभागिता रही।
इसके अतिरिक्त वार्ड प्रतिनिधि बद्रे आलम, फखरे आलम, जानकी देवी, गणेश ऋषि, महेश ऋषि, श्यामा देवी, तौसीफ आलम, अजीम हुसैन, सफीर आलम, नसीर इकबाल, शादिक आलम, सब्बीर आलम समेत अनेक मोहल्ला निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम ने स्थानीय प्रशासन और नागरिकों के बीच संवाद का सेतु स्थापित किया, जिससे जनहित के मुद्दों पर त्वरित निर्णय और समाधान की राह खुलती दिखाई दी।