किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : शिक्षा के बगैर जीवन के उद्येश्यों को पाना असंभव है और हर एक शिक्षित व्यक्ति देश की सम्पत्ति है: डा० फरज़ाना

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर चकला पंचायत स्थित ओरेकल इंटरनेशनल स्कूल एंड हॉस्टल में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला एंव भारत रत्न स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबूल कलाम आज़ाद के जन्म दिवस को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाये जाने को भारत के लिए गर्व की बात बाताया। एंव मानव जीवन में शिक्षा के असीमित महत्व पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। जहां इस अवसर पर किशनगंज जिला में अग्रणी कार्य कर रही राहत संस्था की सचिव डा फरज़ाना बेगम ने कहा कि शिक्षा के बगैर मानव जीवन अधूरा है शिक्षा के बगैर मानव अपने उद्देश्यों को कभी नहीं पा सकता है। डा फरज़ाना ने कहा कि शिक्षा ही वह वस्तु है जो इंशान को इंशान बनाती है हमें भले बूरे की तमीज सिखाती है और संसार में हमारे आने का मकसद हमें बताती है। शिक्षा से ही हम एक मजबूत सशक्त राष्ट्र एवं समाज का निर्माण कर सकते हैं। डॉ फरजाना ने समाज के सभी सकारात्मक नजरिया रखने वाले लोगों से अपील की कि जो लोग भी शिक्षा एंव अच्छे समाज निर्माण के क्षेत्र में काम कर रहे हैं हमें चाहिये कि हम उनका सम्मान करें एंव अपने पूर्वजों के बलिदान और उनके एतिहासिक कार्यों को अपनी आने वाली पीढी तक पहुँचायें। इस कार्यक्रम को आयोजित करने पर ओरेकल इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर सफीरूद्दीन राही, टारगेट कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर आरफीन नूर, अब्दूलवाहिद मुखलीस, मौलाना नईमुद्दीन कासमी, वरीय अधिवक्ता इन्द्र देव पासवान, राजद नेता उस्मान गनी, वरिष्ठ पत्रकार अलहज अली रेजा सिद्दीकी, डा० जकी अतहर, जदयू नेता आमिर मिनहाज, एडवोकेट शंकर गुप्ता, सदर थाना के थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, डा० इम्तियाज अख्तर एंव इम्पेटस एकेडेमी के डायरेक्टर मंसूर आलम इत्यादी ने ढेरों शुभकामनायें दीं। इस अवसर पर डॉ फरजाना बेगम ने एनसीपीयूएल सेंटर के माध्यम से अपनी ओर से ओरेकल इंटरनेशनल स्कूल की दो छात्राओं को मुफ्त कम्प्यूटर कोर्स कराने की घोषणा भी की जिसकी सभी लोगों ने सराहना की।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!