किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज में 11 और ट्रेनों का होगा ठहराव

चार नई ट्रेनों सहित अब कुल 17 ट्रेनों का ठहराव होगा जिले में

किशनगंज,12सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। रेल मंत्रालय ने किशनगंज रेलवे स्टेशन पर 11 नई ट्रेनों के ठहराव की घोषणा की है। इसके साथ ही किशनगंज में अब कुल 17 ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित हो गया है, जिससे यात्रियों को आवागमन में और सुविधा मिलेगी।

रेल मंत्रालय की ओर से जिन ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति दी गई है, उनमें शामिल हैं:

  • सियालदह–न्यू अलीपुरद्वार एक्सप्रेस
  • न्यू जलपाईगुड़ी–अमृतसर एक्सप्रेस
  • नाहरलागुन–आनंद विहार (टी) एक्सप्रेस
  • अगरतला–आनंद विहार (टी) तेजस राजधानी एक्सप्रेस
  • देवघर–अगरतला एक्सप्रेस
  • लोकमान्य तिलक–कामाख्या एक्सप्रेस
  • गांधीधाम–कामाख्या एक्सप्रेस
  • कामाख्या–गोमती नगर एक्सप्रेस
  • सिलचर–नई दिल्ली एक्सप्रेस
  • अगरतला–फिरोजपुर कैंट त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस
  • कोलकाता–सीलघाट टाउन एक्सप्रेस

इन ट्रेनों के ठहराव से न सिर्फ किशनगंज जिले के लोगों को लाभ होगा, बल्कि सीमावर्ती जिलों के यात्रियों को भी कनेक्टिविटी में बड़ी सुविधा मिलेगी। इससे पूर्व चार अन्य ट्रेनों का ठहराव पहले से ही किशनगंज स्टेशन पर था, जो अब कुल संख्या को 17 तक पहुंचाता है।

रेल यात्रियों एवं जनप्रतिनिधियों ने रेल मंत्रालय के इस फैसले का स्वागत करते हुए इसे जिले के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!