किशनगंज : पश्चिमपाली फीडर में 21 सितम्बर को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित, उपभोक्ताओं से की गई अपील

किशनगंज,20सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी दुर्गा पूजा के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दिनांक 21.09.2025 (रविवार) को पश्चिमपाली फीडर संख्या-1 एवं 4 के अंतर्गत आने वाली 11 केवी विद्युत लाइन के सटे पेड़ों की टहनी छंटाई (ट्री ट्रिमिंग) का कार्य किया जाएगा। यह कार्य सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।
बिजली विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार इस दौरान निम्न क्षेत्रों में अस्थायी रूप से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी:
- कबीर चौक
- कजला मानी
- मिलनपल्ली
- लाइन पारा
- झूलन मंदिर
- लाइन खनका
- रूईधासा कस्टम चौक
- रूईधासा काली मंदिर
- डे मार्केट सब्जी मंडी
- शीतला मंदिर
- हॉस्पिटल रोड
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे लाइन बंद होने से पूर्व आवश्यक कार्यों को पूर्ण कर लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
विभाग ने यह भी आश्वस्त किया है कि निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण कर विद्युत आपूर्ति यथाशीघ्र बहाल कर दी जाएगी।