किशनगंज : मौसम ने ली करवट, बढ़ा ठंड का प्रकोप, बिजली गर्जन के साथ बारिश..

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिले में बीते शाम से ही मौसम ने करवट ली और ठंड का प्रकोप बढ़ गया। मौसम विज्ञान के अनुसार तेज हवा है के साथ बारिश की आसार थे। जो कि शुक्रवार को बहुत जबरदस्त तरीके से देखने को मिल रहा है। तेज हवा के साथ आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। बूंदा बूंदी बारिश भी जारी है। तेज हवाएं कड़ाके की ठंड को बढ़ा रही है। बाजार व सड़क सहित दुकानों में सन्नाटा पसरा हुआ है, कड़ाके की ठंड में लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोग किसी तरह से अलाव की व्यवस्था करने में जुटे हुए हैं ताकी ठंड से कुछ हद तक छुटकारा पा सके। पशु पालकों के लिए भी इस ठंड के कारण चुनौती भरा समय है, ठंड इतना है की पशु पालक पशुओं को चराने हेतु खेतो में भी नहीं बांध रहे है। इस ठंड के कारण जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। रूक रूक कर बारिश होने से लोगो का अपने अपने घरों से निकलना मुहाल हो गया है। तत्कालिक मौसम चेतावनी में बताया गया है कि 30-40 kmph से ज्यादा हवा की गति बताई गई है, साथ ही वर्जपात की संभावना भी जताई जा रही है।