देशराज्य

मोबाइल फोन के जरिये जनता से मुखातिब हुए प्रधानमंत्री,जेल जाएंगे काले धन वाले…..

modi-1-640x427

टीम केवल सच,11.12.2016 दिसम्बर

मौसम की खराबी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बहराइच की रैली में पहुंच नहीं सके।लेकिन मोबाइल फोन के जरिये अपने संबोधन में उन्होंने काले धन और भ्रष्टाचार पर जमकर प्रहार किया।सपा और बसपा पर भी खूब आक्रामक रहे।मोदी ने कहा कि ईमानदार लोगों की मदद से देश ईमानदारी के रास्ते पर चलेगा और दो-चार महीने में काले धन वाले जेल में होंगे।अब बेईमानों की खैर नहीं होगी।रैली में उमड़ी जबर्दस्त भीड़ नोटबंदी के समर्थन की तस्दीक कर रही थी।नानपारा रोड के मैदान में मोदी को सुनने के लिए उमड़े लोगों की हसरत दिल में ही रह गई।तमाम कोशिशों के बावजूद उनका हेलीकॉप्टर घने कोहरे के कारण उतर नहीं सका।रैली में नहीं पहुंच पाने का मोदी को भी दुख था।लेकिन,मौसम से पार पाने के लिए उन्होंने तकनीक का सहारा लिया।लखनऊ लौटकर उन्होंने रैली स्थल पर मौजूद प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य से मोबाइल फोन पर संपर्क साधा।फिर मोबाइल के जरिये ही लोगों को संबोधित किया।यह भरोसा भी दिया कि मौसम ठीक होने पर वह फिर आएंगे।मोदी बोले,‘यहां तक तो आया।लेकिन,मौसम का तकाजा है कि मेरा हेलीकॉप्टर उतर नहीं पाया।बीच में घने बादल थे।लेकिन, मोबाइल फोन के जरिये आप तक पहुंच गया।मोदी को लोग देख भले नहीं पा रहे थे,लेकिन उनकी आवाज सुनते ही उत्साह चरम पर पहुंच गया।अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि हजार और पांच सौ रुपये के नोट बंद किए हैं,तो आप मोबाइल को ही अपना बैंक बना लीजिए।उन्होंने कहा,‘नोटबंदी के बाद रोज नोटों की खेप पकड़ी जा रही है।बड़े-बड़े लोग पकड़े जा रहे हैं।बड़े-बड़े बैंक पकड़े जा रहे हैं।उन्होंने भरोसा दिया कि यह सरकार गरीबों की है और गरीबों के लिए है।मोदी के तेवर सख्त थे।उन्होंने दो टूक कहा कि उत्तर प्रदेश में गुंडाराज कायम है।हर आदमी गुंडागर्दी से परेशान है।कभी-कभी पुलिस भी गुंडों की मदद करती है।गुंडागर्दी करने वालों को खत्म करना है।उन्होंने मोबाइल पर ही लोगों से जवाब मांगा।संपर्क में दिक्कतों के बावजूद जनता ने उत्साहित होकर जवाब दिया।मोदी ने पलटकर कहा भाजपा आपके सपनों को पूरा करेगी।मोदी ने कहा विपक्षी दल नोटबंदी के मामले में सच को दबाने की कोशिश कर रहे हैं।ये लोग किसी भी सूरत में ईमानदारी के रास्ते पर नहीं आना चाहते।लेकिन ईमानदारों के आशीर्वाद से हम इस जंग को जरूर जीतेंगे।सपा और बसपा की एक ही भाषा मोदी ने नोटबंदी का विरोध करने के लिए सपा और बसपा पर जोरदार हमला किया।उन्होंने कहा कि नोटबंदी से इन दोनों पार्टियों को कठिनाई हुई है।कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ हम जो लड़ाई लड़ रहे हैं,उसमें दोनों एकजुट हो गए हैं।मोदी ने कहा,‘जनता ने इनको नकार दिया है।लेकिन,ये लोग किसी भी हाल में ईमानदारी के रास्ते पर आना नहीं चाहते।

रिपोर्ट:-टीम केवल सच,11.12.2016 दिसम्बर-KS/0155

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!