किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : वारियर्स की लगातार दूसरी जीत, भूमिका ने अपना दूसरा मैच भी गंवाया

किशनगंज बॉय साकिब कमर की घातक गेंदबाजी चटखाए 4 विकेट, हरफनमौला प्रदर्शन के लिए नवनीत झा को मैन ऑफ द मैच से किया गया पुरस्कृत

किशनगंज, 26 फरवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, प्रीमीयर लीग का पांचवा मुकाबला किशनगंज वॉरियर्स बनाम भूमिका द जेंट्स के बीच खेला गया। राष्ट्रगान के बाद हुए टॉस में किशनगंज वॉरियर्स ने टॉस जीतकर भूमिका सुपर जेंट्स को क्षेत्ररक्षण का न्यौता दिया। केपीएल के ऑफिसियल पार्टनर एवेंजर प्लाई के ओनर प्रभात अग्रवाल ने सिक्का उछालकर टॉस करवाया।बैटिंग के लिए उतरी किशनगंज वॉरियर्स ने धीमी शुरुआत की और महज 5 रनों के स्कोर पर उनका पहला विकेट सुर्यम राज के रूप में गिरा। इसके बाद मंगल महरूर और शिशिर साकेत ने धीमा खेलते हुए साझेदारी की कोशिश की, किंतु 25 रनों की साझेदारी के बाद टीम के 30 के स्कोर पर शिशिर साकेत पेवेलियन लौट गए। इसके बाद मंगल महरूर से बढ़िया पारी की उम्मीद में बैठे किशनगंज वॉरियर्स के समर्थकों को निराशा हाथ लगी और टीम के 34 रनों के स्कोर पर मंगल महरुर भी पेवेलियन लौट गए। मंगल ने 18 रनों की पारी खेली। फिर 57 और 76 के टीम के स्कोर पर क्रमशः नंदन मंडल और मो. शरीफ आलम भी आउट हो गए। इसके बाद नवनीत झा (31) और रवि कुमार शर्मा (81) ने पारी को सम्हालते हुए 92 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की और टीम को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया। भूमिका द जेंट्स की ओर से विक्रम कुमार श्रीवास्तव ने 3 तो अर्णव किशोर और सूरज कश्यप ने 1-1 विकेट लिए। 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भूमिका द जेंट्स की शुरुआत काफी खराब रही। उनके 2 स्टार बल्लेबाज दूसरे ही ओवर में महज 13 रनों के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद भूमिका के विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और पूरी टीम 16.2 ओवर में ही मात्र 84 रनो पर ढेर हो गई। वारियर्स की ओर से नवनीत झा ने 4 ओवरों में मात्र 7 रन खर्च करके 2 विकेट झटके जबकि किशनगंज बॉय और वॉरियर्स के कप्तान साकिब को 4 सफलताएं मिली।नवनीत झा को हरफनमौला प्रर्दशन के लिए मैन आफ द मैच के लिए चुना गया। उन्हे बिशनपुर के समाज सेवी उद्योगपति नीरज अग्रवाल, पूर्व क्रिकेटर टीटू बडवाल, अनुराग अग्रवाल, ऋषभ अग्रवाल के हाथों ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच से पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान केपीएल एडमिनिस्ट्रेटर संजय जैन, सचिव परवेज आलम गुड्डू, चेयरमैन दीपक शर्मा डिंपल, कॉर्डिनेटर तारिक इकबाल, कन्वेनर मो. मनोवर, ज्वाइंट सेक्रेटरी मनोज गट्टानी, एक्जीक्यूटिव मेंबर संजय सिंह, वार्ड पार्षद मनीष जालान सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button