किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : टहलना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक: डीआईजी

किशनगंज, 07 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सेक्टर मुख्यालय बीएसएफ खगड़ा में बुधवार को वाकेथोन का आयोजन किया गया। जिसे बीएसएफ के सेक्टर मुख्यालय के डीआईजी सी डी अग्रवाल ने खगड़ा कैंप से संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस आयोजित कार्यक्रम में 17वीं वाहिनी, 132वीं वाहिनी, 175वीं वाहिनी एवंम क्षेत्रिय मुख्यालय के सभी अधिकारी महिला प्रहरी तथा जवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वाकथोन क्षेत्रिय मुख्यालय से प्रारम्भ होकर 17वीं वाहिनी के मुख्य द्वार से वापस क्षेत्रिय मुख्यालय तक किया गया। सेक्टर मुख्यालय के डीआईजी सी.डी. अग्रवाल ने उपस्थित सभी जवानों को टहलने के उद्देश्य एवं शारीरिक अनुकूलता की महत्ता की जरूरत के बारें मे जानकारी दी एवं कहा कि बिमारियों को दूर करने का एक मात्र मंत्र शारीरिक योग्यता है। सभी कार्मिक रोजाना व्यायाम करें तो दवाइयां खाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Related Articles

Back to top button