किशनगंजठाकुरगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : ग्रामीणों ने सेविका पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, सेविका बच्चों के मुंह से छीन रही निवाला।

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत बरचौंदी पंचायत के वार्ड नंबर 13 में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 103 की सेविका लवली बेगम पर ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि सेविका मनमाने ढंग से आंगनवाड़ी केंद्र को संचालित करती है और बच्चों को रूटिंग के हिसाब से दिन में मिलने वाले भोजन से भी वंचित रखा जाता है। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब बृहस्पतिवार को सहायिका सहित ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सेविका लवली बेगम मनमाने ढंग से आंगनवाड़ी केंद्र को संचालित कर रही हैं बच्चे को मिलने वाले सुविधाओं से भी वंचित रखा जाता है। वही बच्चों को मिलने वाले खानपान के सामान को भी नियमित नापतौल से कम दिया जाता है। बच्चों को खेलने के लिए खिलौने भी नहीं दिए जाते हैं। वही ग्रामीणों ने बताया कि आज बृहस्पतिवार को बच्चे को बिना दाल वाली खिचड़ी बना कर खिलाया गया जबकि आज बच्चों को रसीया और मौसमी फल खाने को दिया जाना चाहिए। सहायिका शहनाज बेगम ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र में अंडा तो कभी देखे ही नहीं कभी बच्चों को देते हुए जबकि दूसरे आंगनवाड़ी केंद्र में अंडा भी बच्चों को खिलाया जाता है। सहायिका शहनाज बेगम ने बताया कि किसी भी चीज के विषय में पूछने पर सेविका उनके साथ दुर्व्यवहार करती है। समय से पहले ही सेविका आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों की छुट्टी भी कर देती है और घर चली जाती है। इस संबंध में एलएस ने बताया कि इससे पूर्व भी सेविका लवली बेगम के बारे शिकायतें आती रहती हैं आगे उन्होंने बताया कि आज का रूटीन रसीया और मौसमी फल है जो बच्चों को दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर जांच के उपरांत कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!