किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : वीर शिवाजी सेना द्वारा अंतिम सोमवारी पर लगाया सेवा शिविर

विधान पार्षद सह भूतनाथ गौशाला समिति के अध्यक्ष डा० दिलीप कुमार जायसवाल ने श्रद्धांलुओं को प्रसाद बाट शुभारम्भ किया

किशनगंज, 28 अगस्त (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पवित्र सावन माह की 8वीं व अंतिम सोमावरी को राष्ट्रसेवी संगठन वीर शिवाजी सेना के द्वारा सुप्रसिद्ध बाबा भूतनाथ गौशाला स्थित मंदिर परिसर में महाप्रसाद खिचड़ी का वितरण किया गया। विधान पार्षद सह भूतनाथ गौशाला समिति के अध्यक्ष डा० दिलीप कुमार जायसवाल ने श्रद्धांलुओं को प्रसाद बाट शुभारम्भ किया। एवं आयोजन के लिए वीर शिवाजी सेना को बधाई देते हुए व सरहाना करते हुए कहा की वीर शिवाजी सेना हमेशा ही अच्छे सेवा कार्य करते आ रहे है और हर बार की तरह इस बार भी सोमवारी को बाबा को जल चढ़ाने आये शिव भक्त को महाप्रसाद वितरण किया जो कि बहुत ही पुण्य का कार्य है। वीर शिवाजी सेना के प्रसाद वितरण शिविर मे महिलाओ को सेवा करते देख डा० दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि ये अनोखा अनूठा पहल है वीर शिवाजी सेना का जो महिला सदस्यों के द्वारा प्रसाद वितरण करा उनको भी सामान भाव का सन्देश दे रही है। वीर शिवाजी सेना के महिला सदस्य सोनाली सिंह ने बताया की वीर शिवाजी सेना सावन मे श्रद्धांलु की सेवा करने को लेकर सभी कार्यकर्ता बहुत ही उत्साहित रहते है और सभी कार्यकर्ता सुबह से ही सेवा मे जुट जाते है। गौर करे कि वीर शिवाजी सेना के द्वारा पहली सोमवारी को खीर-पूरी हलवा, साबूदाना प्रसाद और आज अंतिम सोमवारी को महाप्रसाद खिचड़ी का वितरण कर रही है। वीर शिवाजी सेना युवा संयोजक राहुल कुमार ने बताया की वीर शिवाजी सेना के कार्यकर्ता सेवा हेतु काफ़ी उत्साहित रहते है। वीर शिवाजी सेना की सेवा देख आये हुए श्रद्धांलु हम सभी का उत्साह वर्धन करते है और खूब आशीर्वाद भी देते है। शिविर में वीर शिवाजी सेना के अध्यक्ष सुमित साहा, विस्तारक छोटू कुमार गुड्डू, संजय, उज्जवल, विनोद, बिट्टू, मुकेश, शम्भू, डीकेश, विकास, सोनाली सिंह, आरोही सुप्रिया, अंकिता, सबिता, श्रुति, अभिषेक सहित सैकड़ो सदस्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!