किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : धर्मगंज रेलवे गुमटी के समीप श्रीविष्णु राधाकृष्ण हनुमान मंदिर में जलाई गई अखंड ज्योति

अखंड ज्योति 24 घण्टे तक लगातार जलते रहेगा। मंदिर के पुरोहित ने कहा कि यह मंदिर अत्यंत जागृत है

किशनगंज, 08 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, नगर क्षेत्र के धर्मगंज रेलवे गुमटी के समीप श्रीविष्णु राधाकृष्ण हनुमान मंदिर में नई पहल के तहत अखंड ज्योति मंगलवार को जलायी गई है। इसका विधिवत शुभारंभ किया गया। विधिवत पूजा पंडित विवेक कुमार शुक्ला व पंडित विनय शुक्ला के द्वारा की गई।संजीव साहा उर्फ लड्डू की मौजूदगी में अखंड ज्योति जलायी गई। इस अवसर पर बजरंगबली, मां दुर्गे, भगवान शिव व राधाकृष्ण की पूजा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गईं। अखंड ज्योति 24 घण्टे तक लगातार जलते रहेगा। मंदिर के पुरोहित ने कहा कि यह मंदिर अत्यंत जागृत है। अब तो इस स्थान का महत्व और भी बढ़ गया है। यहां मंगलवार से अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित की गई है, जो हमेशा जलती रहेगी। इसमें कोई भी भक्त स्वेच्छा से तेल आदि दे सकता है। वही संध्या में आरती की गई व प्रसाद वितरण किया गया। बताया जाता है की विष्णु राधाकृष्ण हनुमान मंदिर काफी जागृत मंदिर है। यहां मांगी गई मनोकामनाएं पूर्ण होती है। मनोकामना पूर्ण होने के बाद भक्त लाल कपड़े में नारियल बांध कर मंदिर परिसर में टांगते हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!