District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : दो दिवसीय तरंग प्रतियोगिता का हुआ समापन।

तरंग मेधा उत्सव प्रतियोगिता: बच्चों का शानदार प्रदर्शन

  • चयनित खिलाड़ी प्रमंडल स्तरीय तरंग प्रतियोगिता में लेंगे भाग।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी (डीएम) श्रीकांत शास्त्री के निर्देशानुसार स्थानीय खगड़ा शहीद अशफाक उल्लाह खाँ स्टेडियम में संचालित जिला स्तरीय तरंग मेधा स्पोर्ट्स उत्सव प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। दो दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर 17 बालक/बालिका वर्ग के फुटबॉल और कबड्डी मैच का रोमांचक खेल का आयोजन किया। दूसरे दिन तरंग मेधा स्पोर्ट्स उत्सव का विधिवत उद्घाटन उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा-सह-जिला खेल पदाधिकारी रंजीत कुमार ने फुटबॉल को कीक मारकर किया। सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनका परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी रंजीत कुमार ने कहा कि तरंग उत्सव में सभी खिलाड़ियों का जोश वाकई देखने लायक था। उन्होंने कहा कि जीवन मे शिक्षा की आवश्यकता जितनी बड़ी है, उतनी ही जरूरी खेल भी है। आप अपने जीवन मे कोई भी खेल खेले उसे तन्मयता के साथ खेले, क्योकि खेल ऐसी विधा है जिसके जरिये जीवन को तनाव मुक्त रखने के साथ खुद को स्वस्थ भी रख सकते है। सभी बच्चों को खेल भावना से खेल खेलने के लिए प्रेरित किया। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी कर कहा कि खेल हम सभी के प्रतिदिन के जीवन के लिए बहुत अच्छा होता है क्योंकि ये हमें स्वस्थ्य वातावरण में सामान्य शारीरिक गतिविधियों में शामिल करता है। सभी खिलाड़ियों के प्रतिभा की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ और सफल बच्चों को बधाई देता हूँ कि वह और भी मेहनत करे, जिससे उनकी प्रतिभा प्रखर हो सके। सभी विजेता टीम जनवरी के प्रथम सप्ताह में प्रमंडलीय स्तर पर आयोजित होने वाले तरंग खेल में विभिन्न विधाओं में शामिल होगी और टीम सर्वश्रेठ प्रदर्शन करेगी। सभी प्रखंड स्तर से फुटबॉल विधा में बालक व बालिका के 6 टीम और कबड्डी में 7 टीमों के बीच रोमांचक मैच खेला गया। इस दौरान विभिन्न विधाओं के बीच रोमांचक मैच आयोजित किये गए, जिन्होंने जबरदस्त खेल प्रतिभा के साथ ही खेल भावना का परिचय दिया। सभी विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मैडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समग्र शिक्षा डीपीओ, शौकत अली शारीरिक शिक्षा शिक्षक, अतहर हसन, प्रकाश कुमार, सौरभ कुमार, जमील अहमद, शिव कुमार, बंदन कुमार, प्रिया हलदार, तृप्ति चटर्जी, मनीष कुमार, स्वाति भारती, स्नेहा जायसवाल, सोनम कुमारी, फनी भूषण, हमीद अंसारी, इंसार राही विजय कुमार यादव, इकबाल हुसैन और एसएसए केशव कुमार मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!