किशनगंज : बाइक सवार दो अपराधियों ने शिक्षिका से तीन लाख रुपए छीन हुए फरार
महिला मीनू कुमारी बहादुरगंज प्रखंड में शिक्षिका है। महिला अपने पति के साथ एसबीआई और अस्पताल रोड में बैंक ऑफ बड़ौदा से रुपया निकाल कर अपने मोतीबाग स्थित घर जा रही थी। तभी बाइक सवार दो युवक पीछे से स्कूटी सवार महिला को धक्का देकर महिला के हाथ से बैग छीन लिया। बैग में 3 लाख रुपये थे

किशनगंज, 28 मार्च (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शहर के करबला चौक के पास बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार को एक महिला से तीन लाख रुपये छीन लिया। महिला अपने पति के साथ स्कूटी पर सवार थी। महिला मीनू कुमारी बहादुरगंज प्रखंड में शिक्षिका है। महिला अपने पति के साथ एसबीआई और अस्पताल रोड में बैंक ऑफ बड़ौदा से रुपया निकाल कर अपने मोतीबाग स्थित घर जा रही थी। तभी बाइक सवार दो युवक पीछे से स्कूटी सवार महिला को धक्का देकर महिला के हाथ से बैग छीन लिया। बैग में 3 लाख रुपये थे। दोनो बदमाश पल्सर बाइक से फरार हुआ। वही बैग छीनने के दौरान महिला स्कूटी से गिर गई। महिला को चोट भी लगी। जब तक पीड़ित महिला मीनू कुमारी व उनके पति कुछ समझ पाती तब तक दोनों बदमाश मौके से फरार हो चुका था। वही पीड़िता के पति शंभु कुमार राय ने दोनों बदमाशों का कुछ दूरी तक पीछा भी किया। बदमाशों का पीछा करने के दौरान वे स्कूटी से गिरकर दुर्घटना ग्रस्त हो गए। इस दौरान वे घायल भी हो गए। उन्हें इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।उनकी हालत खतरे से बाहर है। पीड़ित महिला शिक्षिका के पति का हार्डवेयर का बिजनेस है। उन्होंने कारोबार के लिए रुपये निकाले थे। वहीं छानबीन के लिए सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार,अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पीड़िता के घर व घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस की टेक्नीकल सेल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे को पुलिस खंगाल रही है। दावा है कि जल्द ही छिनतई करने वाले को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।