District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

किशनगंज : लगातार दूसरे महीने यू-विन पोर्टल पर शीर्ष पर रहा किशनगंज

सितंबर में भी बना बिहार का नम्बर-1 जिला, टीकाकरण में रचा नया इतिहास

किशनगंज,05अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले ने एक बार फिर नियमित टीकाकरण (Routine Immunization) के क्षेत्र में मिसाल कायम करते हुए यू-विन पोर्टल (U-WIN) पर पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह लगातार दूसरा महीना है जब किशनगंज ने राज्य में सर्वोच्च प्रदर्शन कर नया इतिहास रचा है।

2183 में से 2117 सत्र सफल, 97% सत्र संचालन दर

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार ने बताया कि सितंबर माह में जिले में कुल 2183 सत्रों में से 2117 टीकाकरण सत्रों का सफल संचालन हुआ, जिससे 97 प्रतिशत सत्र संचालन दर दर्ज की गई। इन सत्रों के दौरान कुल 1,17,021 डोज़ लाभार्थियों को दिए गए, जिनमें 8,054 गर्भवती महिलाएं, 21,402 शिशु, 9,693 बड़े बच्चे, और 2,668 किशोर/किशोरियाँ शामिल रहे। औसतन प्रति सत्र 19.75 लाभार्थी और 55.28 डोज़ दिए गए।

“एएनएम की मेहनत ने दिलाई सफलता”

डॉ. देवेंद्र कुमार ने कहा, “यह सफलता एएनएम बहनों की निष्ठा, मेहनत और समयबद्ध उपस्थिति का परिणाम है। उन्होंने हर परिस्थिति में लाभार्थियों तक टीका पहुँचाया और समाज को जागरूक किया।”

“गुणवत्ता और निगरानी बनी सफलता की कुंजी”

सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने बताया कि यू-विन पोर्टल की पारदर्शिता और तकनीकी दक्षता ने टीकाकरण की गुणवत्ता में बड़ा बदलाव लाया है। “हमारी पूरी टीम – एएनएम, आशा, पर्यवेक्षक – सभी ने मिलकर उत्कृष्ट कार्य किया है। किशनगंज की यह उपलब्धि पूरे बिहार के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।”

“यह पूरे जिले का सामूहिक गौरव” – जिलाधिकारी

जिलाधिकारी विशाल राज ने कहा, “यह सफलता समर्पित टीमवर्क, रणनीति और निष्पादन की स्पष्ट मिसाल है। एएनएम, आशा और स्वास्थ्यकर्मियों की मेहनत ने किशनगंज को पूरे राज्य में सबसे आगे ला खड़ा किया है। यह उपलब्धि जिले के हर नागरिक का गौरव है।”

सहयोगी संस्थाओं की रही महत्वपूर्ण भूमिका

सिविल सर्जन ने बताया कि इस सफलता में WHO, यूनिसेफ और UNDP जैसी संस्थाओं का तकनीकी सहयोग अहम रहा। वैक्सीन की समय पर उपलब्धता, कोल्ड चेन प्रबंधन और निगरानी तंत्र को मजबूत करने में इन संस्थाओं की निर्णायक भूमिका रही।

“रणनीति, तकनीक और निष्ठा – यही सफलता का सूत्र”

डॉ. देवेंद्र कुमार ने कहा, “यह सफलता केवल संख्या नहीं, बल्कि माताओं और बच्चों की सुरक्षा का प्रमाण है। यू-विन पोर्टल ने पारदर्शी ट्रैकिंग दी और हमारी टीम ने इसे जमीनी स्तर पर उतारा। हमारा लक्ष्य किशनगंज को बिहार का आदर्श स्वास्थ्य जिला बनाना है।”

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!