किशनगंज : टॉप 20 बदमाश सहित तीन बदमाशों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने पोठिया फूलहारा निवासी माजिद अली, नया बस्ती बक्सा निवासी पेश मोहम्मद को व एक अन्य को गिरफ्तार किया है
किशनगंज, 03 मार्च (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, एसपी डा. इनाम उल हक मेगनु के निर्देश पर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में पुलिस टीम ने टॉप 20 में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार किया है व दो अलग अलग मामलों में शामिल दो बदमाशों को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पोठिया फूलहारा निवासी माजिद अली, नया बस्ती बक्सा निवासी पेश मोहम्मद को व एक अन्य को गिरफ्तार किया है। माजिद अली के विरुद्ध पौआखाली थाने में दो मामले, बहादुरगंज थाने में एक , टेढ़ागाछ व गरवनडांगा थाने में एक-एक मामले दर्ज हैं। टीम में पोठिया थानाध्यक्ष निशाकान्त कुमार, पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष चंदन कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक सतीश कुमार तिवारी, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक मनीषा कुमारी, सहायक अवर निरीक्षक मुरारी शर्मा शामिल थे।