अपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : 40 पुड़िया स्मैक के साथ बंगाल के तीन व शहर के एक युवक को किया गया गिरफ्तार।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, सदर थाना की पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम रेलवे स्टेशन के समीप 40 पुड़िया स्मैक के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों में तीन युवक बंगाल के रहने वाले है और एक युवक किशनगंज शहर का रहने वाला है।

पकड़े गए युवकों में बंगाल के भक्तिनगर बड़ीवासा निवासी विश्वनाथ चक्रवर्ती के पास से 20 पुड़िया स्मैक, बंगाल के देशबंधु पारा सिलीगुड़ी निवासी कार्तिक कर्मकार के पास से 5 पुड़िया, बांसबारी निवासी राजा रॉय के पास से 5 पुड़िया स्मैक व शहर के मोहिद्दीनपुर निवासी सोहेल अख्तर के पास से 10 पुड़िया स्मैक बरामद किया गया। यह कार्रवाई एएलटीएफ प्रभारी संजय कुमार यादव के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन के पास एनएच 27 में की गई।एएलटीएफ प्रभारी संजय कुमार यादव को सूचना मिली थी कि शहर में नशीला पदार्थ स्मैक की डिलिवरी दी जाने वाली है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम के द्वारा तलाशी अभियान शुरू की गई। इस दौरान टीम को इनके स्टेशन के पास जमा होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी को पकड़ लिया गया। एएलटीएफ प्रभारी व पुलिस टीम को देख चारों इधर उधर भागने लगें। पुलिस ने सभी को खदेड़ कर पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों की तलाशी ली गई तो इनके पास अलग अलग मात्रा में स्मैक बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार सभी स्मैक की खरीद बिक्री कर रहे थे। किशनगंज शहर में भी किसी को स्मैक की डिलिवरी दी जाने वाली थी।पुलिस चारों युवकों से पूछताछ कर रही है। स्मैक कहां से लाया जा रहा था। स्मैक की डिलिवरी किसके पास दी जाने वाली थी। पुलिस के अनुसार स्मैक को बंगाल से लाकर किशनगंज में बेचा जा रहा था।

Related Articles

Back to top button