किशनगंज : सफलता का मूल मनुष्य की इच्छाशक्ति में सन्निहित होती है: रवीन्द्र तिवारी

breaking News Kishanganj राज्य

किशनगंज, 23 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, गायत्री परिवार ट्रस्ट के द्वारा मंगलवार को विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में छात्राओं के बीच कार्यशाला आयोजित किया गया। मथुरा आवल खेड़ा से पधारे विभिन्न संस्थानों में सेवा दे चुके रिटायर्ड वायुसेना अधिकारी नेवी ऑफिसर ट्रेनर व अभियंता रवीन्द्र तिवारी ने एसएसबी हेड क्वाटर, बीजेपी कार्यालय, प्रशिक्षण केंद्र संस्थान डायट चकला, जीबीएम स्कूल, इंटर हाई स्कूल, और ओरियंटल पब्लिक स्कूल में कार्यशाला के दौरान बच्चों को सफल जीवन के सूत्र को बताए। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि सफलता का मूल मनुष्य की इच्छाशक्ति में सन्निहित होती है। समुंद्र से निकलने की प्रबल आकांक्षा करने वाली नदी की भांति वह मनुष्य भी अपनी सफलता के लिये मार्ग निकाल लेता है जिसकी इच्छाशक्ति दृढ़ और बलवती होती है। उन्होंने कहा कि अपनी दिनचर्या में चालीस मिनट का वयायाम योग को शामिल करने की बात कही। जिससे आप शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होंगे। स्वस्थ जीवन के लिये इसे रूटिंग में जरूर शामिल करें। वैज्ञानिक महापुरुष समाजिक स्तर की पुस्तक का स्वाध्याय करने की बात कही। उन्होंने कहा कि असफलता यह सिद्ध करती है कि सफलता का पूरा प्रयाश पूरे मन से नही किया गया। संसार में प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन मे हर क्षेत्र में सफल होना चाहता है। दृढ़ संकल्प शक्ति के बीना आप आगे नही बढ़ सकते। ज्ञानवर्धक बाते बच्चों को बताया गया जिससे वह पूरी मजबूती के साथ वह अपने जीवन मे सफल हो सके। इस अवसर पर विभिन्न विधालयो के छात्र छात्रा, एसएसबी के जवान, शिक्षक, विधालय परिवार सहित ट्रस्टी मिक़्क़ी साहा मौजूद थे।