District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्यस्वास्थ्य

किशनगंज : पल्स पोलियो अभियान – जिले में 3.42 लाख बच्चों के टीकाकरण का है लक्ष्य

28 मई से 01 जून तक पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान

  • बस व रेलवे स्टेशन पर टीकाकर्मी रहेंगे तैनात।
  • जिले के सभी प्रखंडों में पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए बीएलटीएफ की बैठक में पर हुई चर्चा।

किशनगंज, 23 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में आगामी 28 मई से 01 जून तक पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान चलेगा। इसकी सफलता के लिए जिले के सभी प्रखंडों में बीएलटीएफ की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित की गई। विदित हो कि सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं एक अन्य चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड में टीकाकर्मी, पर्यवेक्षक, एएनएम एवं आशा को टीकाकरण अभियान के पूर्व प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा चुका है। साथ ही शत प्रतिशत लक्ष्य के अनुरूप पोलियो की खुराक बच्चों को पिलाने को लेकर भी जानकारी दी गई है। सिविल सर्जन डा० कौशल किशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी पल्स पोलियो अभियान के दौरान जिले के करीब 3 लाख 42 हजार बच्चों को दवा पिलाने के लक्ष्य है। इसके लिए घर-घर जाकर दवा पिलाने के लिए जिले में 1052 टीम बनाई गई हैं। जिसके द्वारा कुल 3.68 लाख घरों में भ्रमण किया जाएगा। जिसके लिए कुल 927 हाउस टू हाउस टीम लगाई गई है। चौक-चौराहों पर भी दवा पिलाने के लिए जिले में 90 ट्रांजिट टीम बनाई गई है। इसके अलावा बासा, ईंट भट्ठों व घुमंतू आबादी वाले क्षेत्रों में भी दवा की पहुंच बनाने के लिए 25 मोबाइल टीम तैयार की गई है। सभी टीम की निगरानी के लिए 315 सुपरवाइजर भी तैयार किए गए हैं। एक सुपरवाइजर द्वारा 3 टीम का निरीक्षण किया जाएगा। जिला कार्यक्रम प्रबंधक डा० मुनाज़िम ने बताया कि अभियान के दौरान पांच साल तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य है। कोई बच्चा इससे वंचित नहीं रहे इसके लिये जरूरी तैयारियां की गयी हैं। अधिक से अधिक बच्चों को इस अभियान से जोड़ने के लिये शहर व गांव के व्यस्त चौक-चौराहे, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित भीड़-भाड़ वाले अन्य जगहों पर टीकाकरण दल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जो बाहर से आने-जाने वाले बच्चों को दवा पिलाने का काम करेंगे। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा० देवेन्द्र कुमार ने बताया कि आज भारत ने पोलियो के खिलाफ अपने संघर्ष में एक महत्वपूर्ण पड़ाव प्राप्त किया है। भारत में 13 जनवरी 2011 के बाद से सीवेज के नमूनों में न तो वन्या पोलियो वायरस और न ही अन्य पोलियो वायरस का मामला दर्ज किया गया है। इसकी असाधारण उपलब्धि लाखों टीका लगाने वालों, स्वयं सेवकों, सामाजिक प्रेरणादायी व्यक्तियों, अभिनेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और धार्मिक नेताओं के साथ सरकार द्वारा लगाई गई ऊर्जा, समर्पण और कठोर प्रयास का परिणाम है।

Related Articles

Back to top button