किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : चार दिनों तक महाकाल मंदिर का कपाट रहेगा बंद
पुनः 26 जून से महाकाल का पट खुल जायेगा
किशनगंज, 22 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, अंबुवाची के अवसर पर रूईधाशा स्तिथ महाकाल मंदिर के कपाट अगले चार दिनों तक बंद रहेगा। गौर करे कि शनिवार 22 जून से 25 जून तक मंदिर के कपाट बंद रहेंगे। बुधवार की सुबह मंदिर का कपाट खुलेगा। शनिवार को महाकाल मंदिर के पुरोहित गुरु साकेत ने बताया कि अंबुवाची को लेकर मंदिर के कपाट बंद रहेंगे। पुनः 26 जून से महाकाल का पट खुल जायेगा।