ठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : ठाकुरगंज विधायक ने चार सड़कों किया शिलान्यास

किशनगंज, 16 अक्टूबर (के.स.)। फरीद अहमद, जिले ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के अलग–अलग पंचायतों के विभिन्न गांवों को जोड़ने वाली चार प्रमुख सड़कों के निर्माण कार्य का ठाकुरगंज राजद विधायक सऊद आलम ने समारोह पूर्वक किया। पहली सड़क नगर पंचायत पौआखाली के शिशागाछी गांव से हरिजन टोला तक जाने वाली सड़क में पीसीसी निर्माण कार्य है जिसकी प्रकालित राशि 13 लाख 86 हजार है और लंबाई 652 फिट है। इस दौरान मौके पर कुछ लोगों में मो० नायाब आलम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आधा अधुरा सड़क बनाने से कुछ लोग खुश हैं और कुछ लोग नाखुश हैं। स्थानीय लोगों में अशोक कुमार दास का कहना है कि बरसात के दिनों में आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में पुछने पर विधायक सऊद आलम ने कहा कि बाकी रहेगा तो विधायक फंड से या नगर पंचायत के फंड से सड़क बना कर पुरा कर दिया जाएगा। इस दौरान दूसरी सड़क मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से छैतल पंचायत के ठाकुरगंज–खारुदाह आरईओ सड़क से टेलीबस्ती तक जाने वाली सड़क निर्माण कार्य है जिसकी लंबाई 0.763 किलोमिटर है और लागत की प्राकलित राशि 77.202 लाख रुपया है। तीसरी सड़क सखुआडाली पंचायत अंतर्गत ठाकुरगंज मुरारीगच्छ पीडब्ल्यूडी सड़क से छिलाबारी से कटहलडांगी यादव टोला जाने वाली सड़क है जिसे 11 लाख 90 हजार रुपया की लागत से निर्माण किया जाएगा। चौथी सड़क ठाकुरगंज नगर पंचायत स्थित वार्ड न०-11 में लाल ठाकुर के घर से डा. इशहाक के घर जाने वाली सड़क है जिसका निर्माण 13 लाख 86 हजार से होगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!