District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : स्वीप कोषांग ने कैंडल मार्च निकालकर वोट करने का दिया संदेश

कैंडल मार्च की शुरुआत मातृ मंदिर से कर डे मार्केट से होते हुए इसे गांधी चौक पर समाप्त किया गया

किशनगंज, 21 अप्रैल (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देशानुसार 20 अप्रैल की संध्या को स्वीप कोषांग तथा इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के संयुक्त प्रयास से शहर में कैंडल मार्च निकालकर, किशनगंज के आम जनता को लोकसभा चुनाव में 26 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया गया। कैंडल मार्च की शुरुआत मातृ मंदिर से कर डे मार्केट से होते हुए इसे गांधी चौक पर समाप्त किया गया। इसमें उपस्थित प्रतिभागियों के हाथ में मोमबत्ती के साथ साथ स्लोगन प्लैकार्ड भी थे जिसमे अंकित संदेश “मतदान का है महात्योहार, किशनगंज है तैयार”, “मेरा वोट, मेरा अधिकार”, “घर के चौखट को लांघबकर वोट करने जाना है”, “मेरा पहला वोट देश के लिए”, आदि थे। स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी मो. मिनहाजुद्दीन ने बताया कि इस कैंडल मार्च के माध्यम से हम किशनगंज जिलावासियों, विशेषकर युवाओं का ध्यान आकर्षित करते हुए उनको संदेश देना चाहेंगे की वो बेहिचक, बेझिझक 26 अप्रैल को अपने बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करे। कैंडल मार्च में उपस्थित डीपीओ आईसीडीएस जया मिश्रा ने बताया कि जिला स्तर पर हम दैनिक रूप से ऐसे कार्यक्रम कर रहे हैं जिससे कि हम जिला वासियों विशेषकर युवाओं का ध्यान आकर्षित कर उनको मतदान के लिए प्रेरित कर सके। उन्होंने यह भी बताया की महिलाओं के लिए विशेष प्रबंध है किया गया है और हर बूथ पर महिलाओं के सुविधा के लिए महिला कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है। उक्त कैंडल मार्च में स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी मो. मिनहाजुद्दीन, डीपीओ आईसीडीएस जया मिश्रा, डीपीआरओ कुंदन कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी परवीन जहां, सीडीपीओ प्रियंका कुमारी, सीडीपीओ निशा कुमारी, डीपीएम जीविका दीपक कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी किशनगंज नीरज कुमार, रेडक्रॉस के सचिव आभास साहा के साथ किशनगंज जिला के स्वीप आइकॉन मिली कुमारी, रोशनी परवीन तथा साकिब कमर एवम अन्य पदाधिकारीगण, कर्मीगण, आमजन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button