किशनगंज : राज्य अनुसूचित जाति आयोग, बिहार के द्वारा जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
विशेषकर एससी वर्ग के लोगो के भू विवाद, भूमिहीन को वासगीत पर्चा वितरण, एससी वर्ग का थाना में दर्ज कांड और देय लाभ, शिक्षा, कृषि, ग्रामीण विकास, राज्य खाद निगम, परिवहन, राजस्व, मद्य निषेध, पुलिस, समाज कल्याण, विद्युत, उद्योग बैंक और आईसीडीएस अंतर्गत संचालित योजनाओ पर बिंदुबार विमर्श विभागीय अधिकारियों के साथ करते हुए आयोग द्वारा कई स्थल का भ्रमण किया गया

किशनगंज, 29 दिसंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, राज्य अनुसूचित जाति आयोग, बिहार के द्वारा जिलांतर्गत अनुसूचित जाति के कल्याणकारी योजनाओं एवम उनकी स्थिति का अवलोकन क्षेत्र भ्रमण करते हुए और जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आहूत कर की गई। आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष ललन राम एवम सदस्य, श्याम बिहारी राम व अशोक पासवान के द्वारा जिलांतर्गत राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओ में प्रगति तथा लंबित याचिकाओं की गहन समीक्षा कर अनुसूचित जाति के प्रति पदाधिकारियों को संवेदनशील रहने का निर्देश दिया गया। समीक्षा बैठक में विभागवार योजनाओ तथा अन्य गतिविधियों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। विशेषकर एससी वर्ग के लोगो के भू विवाद, भूमिहीन को वासगीत पर्चा वितरण, एससी वर्ग का थाना में दर्ज कांड और देय लाभ, शिक्षा, कृषि, ग्रामीण विकास, राज्य खाद निगम, परिवहन, राजस्व, मद्य निषेध, पुलिस, समाज कल्याण, विद्युत, उद्योग बैंक और आईसीडीएस अंतर्गत संचालित योजनाओ पर बिंदुबार विमर्श विभागीय अधिकारियों के साथ करते हुए आयोग द्वारा कई स्थल का भ्रमण किया गया। समिति ने कई विद्यालय/स्थल का भ्रमण कर अनुसूचित जाति के लिए उपलब्ध सुविधाओ तथा एससी के प्रति कर्मियो व पदाधिकारियों के कार्यों को देखा गया। बैठक में जिला स्तरीय संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। अध्यक्ष राजेंद्र कुमार के द्वारा सर्वप्रथम सभी पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया गया। बैठक में आयोग के अध्यक्ष और अन्य सदस्य का स्वागत जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने अंगवस्त्र प्रदान कर किया।सरकारी योजनाओ की सुलभता व अनुसूचित जाति समुदाय के प्रति इच्छा शक्ति के साथ सजगता और गंभीरतापूर्वक कार्य हेतु पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। समीक्षा के क्रम में जिला पुलिस और अभियोजन के कार्यों पर अध्यक्ष ने गहरी नाराजगी प्रकट किया।
अनुसूचित जाति के विशेष लोक अभियोजक को बिना यूनिफॉर्म में पाया गया तथा उनकी अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की अधूरी जानकारी व उनकी कार्यशैली पर उनको सुधारात्मक निर्देश दिए गए तथा पुलिस कार्यालय द्वारा थाना में दर्ज कांडो में संतोषजनक सूचना प्राप्त नहीं होने पर खेद प्रकट किया। एससी कांडो में गवाह के होस्टाइल हो जाने व दोषसिद्धि काम होने पर भी नाराजगी व्यक्त कर रुचि लेकर अभियोजन कार्य निष्पादन का निर्देश दिया गया। थाना के कांड विशेष की समीक्षा में संबधित थानेदार को सुधारात्मक निर्देश दिए गए। इसी कर्म में भूमि सुधार कार्य अंतर्गत अनुसूचित जाति के भूमिहीन परिवारों को भूमि उपलब्धता पर समीक्षा की गई। अभियान बसेरा 2 में हो रहे सर्वे में भूमिहीन परिवारों को निश्चित रूप से चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। शिक्षा विभाग अंतर्गत विद्यालय में अनुसूचित जाति के छात्रों के नामांकन और देय सुविधाओ व लाभ की समीक्षा कर शिक्षा की गुणवत्ता पर गहरी नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने कहा कि प्रतीत होता है कि छात्र उच्चतर कक्षा में जाते-जाते पढ़ाई छोड़ देते है। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि नियमित रूप से क्षेत्र का भ्रमण कर विद्यालयों में अनुसूचित जातियों के छात्रों के नामांकन पर विशेष ध्यान देंगे और उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक करें। साथ ही विद्यालय में पढ़ाई के स्तर को उच्चतर करने में हर संभव प्रयास करेंगे तथा कृत कार्यों से संबंधित प्रतिवेदन आयोग को उपलब्ध करायेंगे।एमडीएम की गुणवत्ता में सुधार का निर्देश दिया गया। आयोग द्वारा स्थल भ्रमण में विद्यालय बंद पाए जाने पर निराशा प्रकट की गई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा कर अनुसूचित जातियों यथोचित प्रतिनिधित्व हेतु निर्देशित किया गया। अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण से संबंधित मामलों में नियमानुसार कार्रवाई का निर्देश दिया गया।
महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र किशनगंज को पीएमईजीपी और पीएमएफएमई योजना के तहत अनुसूचित जातियों की सहभागिता सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया। उद्योग और बैंक की समीक्षा में एससी लाभुको का आंकड़ा तैयार करने का निर्देश दिया गया। बैठक में कृषि, पशुपालन, विद्युत, सहकारिता विभाग के कार्यों की भी समीक्षा कर उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने विभागों में अनुसूचित जातियों से संबंधित मामलों की विशेष निगरानी रखेंगे। बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों से कारण-पृच्छा करने का निर्देश आयोग के द्वारा दिया गया। समीक्षा के उपरांत अध्यक्ष द्वारा प्रेस ब्रीफिंग कर एससी समुदाय के प्रति आयोग के कर्तव्यों और पदाधिकारियों द्वारा उनके प्रति संवेदनशील रहने के लिए किए जा रहे कार्यों को बताया गया। उनके द्वारा कल्याणकारी कार्य के प्रति प्रोत्साहित कर मानवीय जिम्मेदारी को याद दिलाया गया।