किशनगंज : एसएसबी के आईजी ने किया एसएसबी 12वीं बटालियन का निरीक्षण
जवानों को सीमा पर ईमानदारी और चौकन्ना रहकर ड्यूटी करने का निर्देश दिया व जवानों के साथ रात्रि भोजन किया

किशनगंज, 12 सितंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, एसएसबी सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी के आईजी सुधीर कुमार व एसएसबी के डीआईजी मनजीत सिंह पड्डा क्षेत्रीय मुख्यालय रानीडांगा सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर किशनगंज पहुंचे। आईजी व डीआईजी ने सोमवार को सीमा चौकी दिघलबैंक का भ्रमण किया और भ्रमण के दौरान सीमा पर ड्युटी कर रहे जवानों से बातचीत की। जवानों को सीमा पर ईमानदारी और चौकन्ना रहकर ड्यूटी करने का निर्देश दिया व जवानों के साथ रात्रि भोजन किया। वही मंगलवार को आईजी व डीआईजी ने 12वी वाहिनी के नए स्थल का भ्रमण किया। इसके बाद वाहिनी मुख्यालय किशनगंज का दौरा किया एवम वाहिनी में अधिकारियों एवं जवानों को संबोधित किया। मौके पर बरजीत सिंह, कमांडेंट 12वी वाहिनी, अनुराग श्रीवास्तव उप कमांडेंट, पदम सिंह मीना सहायक कमांडेंट (संचार) संजय कुमार पूर्वी, रविकांत द्विवेदी, उप कमांडेंट आदि मौजूद थे।