अपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : एसएसबी 12वीं वाहिनी ने 30 मवेशियों से भड़ा एक ट्रक को किया जप्त, चार को लिया हिरासत में।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, बुधवार की देर रात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 12वीं वाहिनी किशनगंज एवं बिहार पुलिस के कर्मचारियों द्वारा अवैध रूप से ले जा रहे भैसों से लदा हुआ एक ट्रक को जप्त किया गया। मवेशी ट्रक को गुप्त सूचना पर वरीय अधिकारी द्वारा पकड़ा गया। वरीय अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली कि मवेशी से भरा एक ट्रक पंजीपारा की ओर जाने वाला है। जिसके उपरांत सहायक उपनिरीक्षक वासुदेव तथा उनके साथी जवान आरक्षी सामान्य शुभंकर मंडल, आरक्षी सामान्य ईशान किशन और आरक्षी चालक संजय कुमार के साथ सरकारी वाहन से फरिंगगोला चेक पोस्ट पर जहां मद्य निषेध विभाग द्वारा बैरिकेडिंग किया जाता है वहां तैनात बिहार होमगार्ड के चतुर लाल मंडल, शशि नाथ, रंजीत शाह जो चेक पोस्ट पर मौके पर तैनात थे। संयुक्त रूप से मिलकर पंजीपारा की ओर जा रही वाहन संख्या AS27C-6572 को रोका गया तथा चेक किया जिसमें यह पाया गया कि क्रूरता/बेरहमी से क्षमता से अधिक 30 भैंसों को वाहन में भरा गया है इसके बाद चालक से पूछताछ किया गया तथा संबंधित मवेशियों का कागजात मांगा गया जिसमें वाहन चालक कागजात देने में असमर्थ रहा और वाहन को चार आरोपियों समेत कब्जे में एसएसबी के द्वारा ले लिया गया। आगे की कार्यवाई जारी है। गौरतलब हो कि किशनगंज जिले से होकर भारी संख्या में मवेशियों की तस्करी कर बांग्लादेश ले जाने का मामला कई बार उजागर हुआ है। पूर्वोत्तर भारत और बिहार से होने वाली पशुओं को पांजीपाड़ा में डंप किया जाता है। फिर उसे धीरे-धीरे आसपास के स्लॉटर हाउस भेज दिया जाता है। इसके लिए पशु तस्करों का बहुत बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है। गौर करे कि इन दिनों किशनगंज के रास्ते अत्यधिक मवेशी की तस्करी हो रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!