District Adminstrationअपराधकिशनगंजठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : एसएसबी 12वीं बटालियन के जवानों ने तस्करी के 29 मवेशियों को किया जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, एसएसबी 12वीं बटालियन के जवानों ने 21 दिसंबर की देर रात गुप्त सूचना पर छापेमारी कर तस्करी के 29 मवेशियों को जप्त किया है। एनएच 27 स्थित फरिंगगोड़ा चेक पोस्ट पर की गई। कार्रवाई के दौरान कंटेनर सवार एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के बाद एसएसबी 12वीं बटालियन के कमांडेंट मुन्ना सिंह के निर्देश पर एक टीम का गठन किया। टीम फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर घात लगाकर बैठ गई। इसी दौरान जवानों ने किशनगंज की दिशा से तेज रफ्तार से आ रही कंटेनर को रोका। कंटेनर में 29 मवेशियों को क्रुरता पूर्वक रखा गया था। पूछताछ के दौरान कंटेनर चालक ने मवेशियों के संबंध में ना तो संतोषजनक जवाब दिया और ना ही वैध कागजात प्रस्तुत कर सका। नतीजतन मवेशियों को जप्त कर चालक को गिरफ्तार कर सदर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। असम के कोकराझाड़ जिले के उदलपुरी भेड़यागुड़ी निवासी आरोपी मैनुल पिता अनिमुद्दीन मवेशियों को तस्करी कर असम ले जा रहा था। गौरतलब हो कि इन दिनों किशनगंज एनएच-27 के रास्ते मवेशियों की तस्करी अत्यधिक तस्कर के द्वारा किया जा रहा है। मवेशी तस्कर किशनगंज को सैफ जोन मान वाजपते पशु तस्करी कर रहे है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार पशु तस्कर का किशनगंज बिहार बस स्टैंड में रात्रि 11 बजे के बाद हुजूम लगता है कई बार खबर के माध्यम से खबर प्रकाशित भी किया गया पर कोई कार्रवाई अब तक नही हुई है ये अपने आप मे सवाल है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!