ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : भारतीय खेल प्राधिकरण, विशेष क्षेत्र खेल केंद्र, किशनगंज को मिलेगा स्थाई भवन, कला, संस्कृति एवम युवा विभाग, बिहार पटना ने दी 8 करोड़ 37 लाख की स्वीकृति।

100 शैय्या छात्रावास, प्रशिक्षकों का आवासीय परिसर और आधारभूत संरचना का होगा निर्माण, किशनगंज जिला में खेल और खिलाड़ियों को मिलेगी अतिरिक्त सुविधा। किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला में यथासंभव अधिकाधिक खेल अवसंरचनाओ को उपलब्ध कराने की दिशा में जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के नेतृत्व में लगातार कार्य किए जा रहे है। कला संस्कृति एवम युवा विभाग, बिहार पटना को डीएम के द्वारा प्रेषित प्रस्ताव को स्वीकृत करते हुए साई, ट्रेनिंग सेंटर के निर्माण हेतु ₹8,37,00,000/ की प्रशासनिक स्वीकृति निर्गत की गई है। 100 शैय्या छात्रावास, प्रशिक्षकों का आवासीय परिसर और आधारभूत संरचना का निर्माण के लिए भवन निर्माण विभाग को कार्यकारी अभिकरण के रूप में नामित किया गया है। डीएम किशनगंज को योजना के प्रभावी अनुश्रवण हेतु अपने स्तर से समिति गठन करने हेतु प्राधिकृत किया गया है। उल्लेखनीय है कि खगड़ा मौजा में 0.85 एकड़ जमीन का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण, प्रशिक्षण केंद्र के भवन निर्माण हेतु वर्ष 2016 में करते हुए प्रस्ताव विभाग को भेजा गया था। पत्रांक 413, दिनांक-13.05.2017 के द्वारा तकनीकी अनुमोदन हेतु प्रस्ताव विभाग को भेजा गया था, परंतु निर्माण कार्य स्वीकृति की सूचना अप्राप्त थी। पुनः डीएम डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा मामले में स्वयं अभिरुचि लेकर दिनांक04.03.2021 को साई सेंटर के प्रभारी, जिला खेल अधिकारी और क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय खेल प्राधिकरण कोलकाता के साथ बैठक कर आ रही तकनीकी समस्या का निराकरण करवाया गया। तदुपरांत संशोधित प्रस्ताव पुनः ज्ञापांक 44 दिनांक19.03.2021 को निदेशक छात्र एवं युवा कल्याण और सचिव कला संस्कृति एवम युवा विभाग, बिहार पटना को भेजा गया। लगातार अनुश्रवण करवाकर अंततः स्वीकृत्यादेश निर्गत करवाने में सफलता हासिल हुई। विदित हो कि विभाग द्वारा एथलेटिक्स, ताईकवांडो और वॉलीबॉल खेल विधा के प्रशिक्षुओं हेतु 100 बेड छात्रावास की स्वीकृति दी गई है। यह प्रशिक्षण केंद्र खगड़ा मौजा में ऑफिसर्स कॉलोनी के समीप स्थित खाता संख्या-254, थाना 57 खेसरा 534 में निर्मित होगा। इस हेतु 8 करोड़, 37 लाख रुपए के स्वीकृति प्रदान की गई है। जिला के खेल प्रतिभागियों और खेल प्रेमियों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। इसके पूर्व डीएम के अथक प्रयास से जिला में खेल भवन सह व्यायामशाला निर्माण की स्वीकृति भी विभाग से प्राप्त हुई है, जो खगड़ा में निर्माण होना है। साथ ही, एकलव्य राज्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र अधिष्ठापन हेतु प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!