किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : एसपी ने देर रात शहर की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

किशनगंज,19जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में कानून-व्यवस्था एवं जनसुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने रविवार की देर रात शहर का औचक निरीक्षण किया। एसपी ने सदर थाना क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा, यातायात व्यवस्था एवं पुलिस गश्ती की स्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

एसपी ने लहरा चौक, पश्चिमपाली, लोहारपट्टी, मोतीबाग, ढेकसरा, टेउसा, सोनारपट्टी एवं गांधी चौक सहित शहर के विभिन्न इलाकों का निरीक्षण किया। खास बात यह रही कि एसपी देर रात अपने आवास से बिना पूर्व सूचना शहर भ्रमण पर निकले, जिससे किसी भी पुलिसकर्मी को उनके दौरे की पहले से भनक नहीं थी।

शहर भ्रमण के दौरान एसपी लहरा चौक, पश्चिमपाली, सुभाष पल्ली एवं डेमार्केट का मुआयना करते हुए गांधी चौक पहुंचे। यहां उन्होंने अपने वाहन व काफिले को रुकवाया और वाहन से उतरकर मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या, ड्यूटी की स्थिति एवं सतर्कता की जांच की। एसपी ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।

निरीक्षण के क्रम में एसपी ने आसपास के क्षेत्रों का भी अवलोकन किया और सुरक्षा के दृष्टिकोण से संभावित संवेदनशील स्थानों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया। उन्होंने सदर थानाध्यक्ष को क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया तथा गश्ती वाहनों की स्थिति की भी जानकारी ली। इस दौरान यह भी जांच की गई कि कौन-सा गश्ती वाहन किस लोकेशन में तैनात है।

एसपी के निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ वन गौतम कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर राजा एवं सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन भी शहर में गश्त पर मौजूद थे। एसपी ने सभी अधिकारियों को सतर्क रहकर लगातार निगरानी रखने और आमजन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया।

एसपी का यह औचक निरीक्षण पुलिसकर्मियों के लिए सतर्कता का संदेश माना जा रहा है, जिससे शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!