किशनगंज : एसपी ने सुनी पुलिसकर्मियों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश

किशनगंज,21नवंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस लाइन में शुक्रवार को आयोजित लाइन डे के दौरान पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने जिलेभर से आए पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनी। एसपी ने सिर्फ समस्याएं सुनने तक बात सीमित नहीं रखी, बल्कि उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
लाइन डे के मौके पर कई पुलिसकर्मियों ने छुट्टी, आवास, ड्यूटी से जुड़ी विभिन्न समस्याएं रखी। एसपी सागर कुमार ने एक–एक कर सभी की बातें सुनीं और मामलों का संज्ञान लेते हुए आश्वासन दिया कि हर वास्तविक समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
गौरतलब है कि सप्ताह में दो दिन एसपी स्वयं पुलिस लाइन पहुंचकर पुलिसकर्मियों की समस्याओं से रूबरू होते हैं, ताकि जिले के जवानों को बेहतर कार्य वातावरण मिल सके और उनकी जरूरतों का समय पर निस्तारण हो सके।



