District Adminstrationताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : SP कुमार आशीष ने मतदान केंद्र भ्रमण कर विधि व्यवस्था समेत मतदान प्रक्रिया का लिया जायजा।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष के द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कोचाधामन प्रखंड में बने मतदान केंद्रों का जायजा लेने पहुंचे। साथ ही, अन्य कई मतदान केंद्रों पर भी SP कुमार अशीष ने औचक रूप से विधि व्यवस्था समेत मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया। शांतिपूर्ण माहौल में महिला एवं पुरुष मतदाताओं के द्वारा मतदान किया जा रहा था। लोगो को पूरे जोश और उमंग में मतदान करते हुए देखा गया। निरीक्षण के समय तक सभी बूथ पर पहचान पत्र के साथ लंबी कतार में मतदाताओं को मतदान करते हुए देखा गया। इसी प्रकार अन्य बूथ पर भी शांतिपूर्ण मतदान पाया गया। विदित हो कि सुबह से ही पंचायत आम निर्वाचन 2021 का मतदान शांतिपूर्ण, स्वच्छ पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न किया जा रहा है। एसपी, एसडीएम और एसडीपीओ समेत आला अधिकारी के द्वारा पूरे मतदान प्रक्रिया का अनुश्रवण किया जा रहा है तथा बूथ पर जाकर विधि व्यवस्था का संधारण कर रहे है। SP ने कहा कि सभी मतदान केंद्र के आसपास 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू है। अनावश्यक भीड़ नहीं लगाएं। कोई भी अभ्यर्थी या प्रतिनिधि गलत कार्य, मतदाताओं को प्रभावित करते हुए पाया जाता है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायगी।अगर गलत मतदाता बायोमेट्रिक में पकड़े जाते हैं, तो निश्चित रूप से भा.द.वि. और पंचायत राज अधिनियम के तहत उन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। SP ने सख्त लहजे में कहा कि मत की गोपनीयता अक्षुण्ण रखें और गोपनीयता भंग होने की स्थिति में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!