किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : एसपी ने किया सदर थाना का औचक निरीक्षण निरीक्षण, थाना में व्यवस्था का लिया जायजा

एसपी ने थाना की संचिकाओं की भी अद्यतन स्थिति की जानकारी ली, साथ ही विभिन्न कांडों की भी समीक्षा की एवं लंबित कांडो के समय पर निष्पादन का निर्देश दिया

किशनगंज, 27 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, एसपी डा० इनाम उल हक मेगनु ने मंगलवार को सदर थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने सदर थाने की साफ सफाई, आंगतुकों के पहुंचने को लेकर व्यवस्था आदि का जायजा लिया। विशेष रूप से थाना के रंग रोगन, थाना भवन के कमरों की मरम्मती, नए बन रहे भवन व कमरे आदि का जायजा लिया। एसपी ने स्वयं पूरे थाना परिसर का जायजा लिया। एसपी ने थाना की संचिकाओं की भी अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। साथ ही विभिन्न कांडों की भी समीक्षा की। एसपी ने लंबित कांडो के समय पर निष्पादन का निर्देश दिया। एसपी ने गम्भीर मामलों में दर्ज हुए कांडो को प्राथमिकता लेते हुए निष्पादन का निर्देश दिया। इसके बाद एसपी ने थाने के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया। एसपी डा० मेगनु ने वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान पर विशेष जोड़ देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि केस के अनुसंधानकर्ता अनुसंधान के दौरान स्थल पर अवश्य जाएं। ताकि निर्दोष न फंसे और दोषियों को सजा दिलायी जा सके। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि बिना कारण कांडो को लंबित न रखें। ताकि समय पर आरोपपत्र न्यायालय में समर्पित हो सके। इससे संबंधित कांड के आरोपी को सजा दिलवायी जा सके। वही शराब मामले में थानाध्यक्ष को प्रत्येक दिन बंगाल से सटे दोनो चेक पोस्टों में चेकिंग अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान इंस्पेक्टर मोहन कुमार सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button