किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : एसपी ने किया सदर थाना का औचक निरीक्षण, लंबित कांडों के निष्पादन का दिया निर्देश

किशनगंज,22जुलाई(के.स.)। एसपी सागर कुमार ने मंगलवार को सदर थाना का औचक निरीक्षण किया। उनके अचानक पहुंचने से थाना परिसर में अफरातफरी की स्थिति बन गई, क्योंकि किसी भी पुलिसकर्मी को पूर्व जानकारी नहीं थी। निरीक्षण के दौरान एसपी ने न केवल थाने में दर्ज मामलों की समीक्षा की, बल्कि साफ-सफाई, आगंतुकों के लिए की गई व्यवस्थाएं और प्रशासनिक फाइलों की अद्यतन स्थिति का भी जायजा लिया।

सदर थाना परिसर में स्थित कुल पांच थानों में से एसपी सबसे पहले मुख्य थाना पहुंचे। उन्होंने लंबित कांडों की गहन समीक्षा की और समयबद्ध निष्पादन का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने थाना परिसर का चप्पा-चप्पा घूमकर निरीक्षण किया और संचिकाओं (फाइलों) की व्यवस्थित स्थिति की जानकारी ली।

निरीक्षण के अंत में एसपी सागर कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए सतर्कता बनाए रखें और जनसामान्य को समय पर न्याय दिलाने हेतु तत्पर रहें।

रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!