किशनगंज एसपी ने किया निर्माणाधीन पुलिस केंद्र का निरीक्षण, कानून व्यवस्था को लेकर दिए दिशा-निर्देश

किशनगंज,15जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने शनिवार को निर्माणाधीन पुलिस केंद्र का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य को तय मानकों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण तरीके से और निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा किया जाए।
इसके बाद एसपी ने नगर थाना क्षेत्र का भ्रमण कर कानून-व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और आमजन की सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं का जायजा लिया। उन्होंने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने, यातायात को सुचारु रूप से संचालित करने और नागरिकों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने हेतु थाना प्रभारी व अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।एसपी ने स्पष्ट किया कि पुलिस प्रशासन आम नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोपरि मानता है तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान पुलिस पदाधिकारी एवं निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।