District Adminstrationअपराधकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : एसडीपीओ ने क्राइम मीटिग आयोजित कर थानाध्यक्षों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में क्राइम मीटिग आयोजित कर थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने अपराध नियंत्रण को लेकर सभी थानाध्यक्षों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में विशेष रूप से चौकसी बरतने व थाना क्षेत्रों में सतर्कता के साथ शराब तस्करी पर लगाम लगाने को लेकर कड़े निर्देश दिए। एसडीपीओ श्री अंसारी ने बताया की थाने में आने वाले फरियादियों के साथ बेहतर व्यवहार करें। सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्ष विशेष रूप से सतर्कता बरतेंगे। एसडीपीओ ने कहा कि बच्चों व महिलाओं पर हो रहे अपराध पर अंकुश लगाया जाना है। विधि व्यवस्था के मद्देनजर संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष विशेष रूप से सतर्क रहेंगे। प्रत्येक दिन अपने अपने थाना क्षेत्र में वाहन चेकिग अभियान चलाए। शराब तस्करी पर अंकुश लगाए जाने को लेकर चेक पोस्टों में चेकिग अभियान चलाया जाना है। क्राइम मीटिग में लंबित कांडों की समीक्षा की गई। वही बैंक व भीड़ वाले इलाकों में गश्ती बढ़ाए जाने का निर्देश दिया गया। समय से कांडों के निष्पादन, वारंटियों की गिरफ्तारी आदि का निर्देश दिया गया। क्राइम मीटिग में सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह, ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार, किशनगंज सर्किल इंस्पेक्टर श्याम किशोर यादव, ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, कोचाधामन थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, कुर्लीकोर्ट थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खान, बहादुरगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार, पौआखाली थानाध्यक्ष आरिज एहकाम, पोठिया थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला, गलगलिया थानाध्यक्ष सरोज कुमार आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!