किशनगंज : एसडीपीओ ने खगड़ा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर अपराध नियंत्रण को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, शुक्रवार को एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने खगड़ा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर अपराध नियंत्रण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आपको बताते चलें कि बैठक में मुख्य रूप से पंचायत चुनाव एवं शराब बंदी को और कारगर बनाये जाने को लेकर विशेष फोकस रहा। उन्होंने विशेष रूप से पंचायत चुनाव में किसी तरह का कोई असामाजिक तत्व के विशेष नज़र ताकि चुनाव सही ढंग से कराया जाये एवं शराब बंदी को और कारगर बनाये जाने को लेकर सभी थानाध्यक्षों को और सतर्क रहने का निर्देश दिया।एसडीओपी ने कहा कि शराब पीने व बेचने वालो के विरुद्ध अभियान चलाए ताकि शराब बंदी को कामयाब बनाया जा सके। थानाध्यक्ष अपने अपने थाना क्षेत्रों में शराब बंदी को लेकर चौकसी बरतें। वही डिलेवरी बॉय पर भी नजर रखते हुए कार्रवाई करें। बंगाल सीमा का लाभ उठाकर डिलेवरी बॉय शराब पहुंचाने की फिराक में रहते हैं। ऐसे युवकों को चिन्हित कर कार्रवाई करें। विधि व्यवस्था के मद्देनजर संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष विशेष रूप से सतर्क रहेंगे। वही कोरोना संक्रमण को लेकर क्षेत्र में सोशल डिस्टेंस का पालन किये जाने को लेकर भी कारगर कदम उठाया जाने को लेकर थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक दिन अपने अपने थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाए जाने के साथ साथ मास्क चेकिंग अभियान भी चलाया जाना है। वही क्राइम मीटिंग में लंबित कांडों की समीक्षा की गई। जिसमें समय से कांडों के निष्पादन, वारंटियों की गिरफ्तारी आदि का निर्देश दिया गया। क्राइम मीटिंग में थानाध्यक्ष ठाकुरंगज, थानाध्यक्ष टेढ़ागाछ, थानाध्यक्ष कोचाधामन, थानाध्यक्ष दिघलबैंक, थानाध्यक्ष क़ुर्लिकोट, थानाध्यक्ष कोढोबारी, आदि मौजूद थे।