
गुड्डू कुमार सिंह:-आरा/गडहनी। कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती कहावत को चरितार्थ करता है प्रखण्ड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बडौरा भवन निर्माण के लिए जनान्दोलन व जनसंघर्ष। 19 सितम्बर 1947 को बडौरा मे स्थापित किये गये विद्यालय का पिछले 15 वर्षो से दयनीय स्थिति हो गई थी।इसी बीच 14 अगस्त 2023 को अधिकारियों द्वारा विद्यालय को जमींदोज कर दिया गया।विद्यालय के छात्र छात्राएं ग्रामीणो के सहयोग से विद्यालय स्थल पर ही टेंट लगाकर विद्यालय का संचालन करने लगे और टेंट मे विद्यालय का संचालन तेजी से वायरल हुआ।जिसके बाद अधिकारी व नेतागण पहुंच स्थिति का जायजा लिया।स्थानीय विधायक मनोज मंजिल भवन निर्माण को लेकर वरीय अधिकारियों से मिले।लगभग 55 घंटे तक सडक पर स्कूल आन्दोलन चलाया गया।वार्ता हुई और भवन निर्माण कार्य का समय निर्धारित किया गया।आज मंगलवार को बडौरा मे सभा आयोजित कर विद्यालय के 76 वें वर्षगांठ पर भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास जिला शिक्षा पदाधिकारी भोजपुर मोहम्मद अहसन, अगिआंव विधायक मनोज मंज़िल के उपस्थिति मे विद्यालय के छात्र छात्राओ द्वारा किया गया साथ ही इस अवसर पर केक काटकर विद्यालय का वर्षगांठ मनाया गया।सभा को जिला शिक्षा पदाधिकारी, स्थानीय विधायक, भाकपा माले के नेता, छात्र संगठन आइसा, आरवाईए के नेतागणो ने संबोधित किया।विधायक ने कहा कि विधायक निधि कोष से दी गई 10 लाख की राशि से निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बच्चों को पढाई के लिए प्रेरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
मौके प चरपोखरी अंचल सचिव महेश प्रसाद, गड़हनी अंचल सचिव सुनील कुमार, जिला कमिटी सदस्य किसान नेता राम छपित राम, जनकवि कृष्ण कुमार निर्मोही, अवधेश पासवान, श्यामलाल, राम बाबू यादव, मुमताज अली, मो. कादिर बड़ौरा पंचायत समिति बिनोद यादव, मुखिया अफताब आलम, ज़फर रजा, मंजूर रज़ा, तसौवर अली, मो.अनीश, आरवाईए नेता हरिनारायण, सोनू कुमार, अप्पू यादव, मो.सोनू, अरमान अली, अरमान आलम, आलिम अली, तराना राज, एजाज आलम, मो.इंजमाम, मो.शब्बीर, मो.नईम सहित सैकड़ों जनता मौजूद रही ।