ब्रेकिंग न्यूज़

आरा के बाबतपुर मे लोजपा सेक्युलर के समीक्षा सभा सभा का उद्घाटन ।।…

गुड्डू कुमार सिंह आरा के बघवतपुर में आज लोजपा-सेक्यूलर के समीक्षा सभा का उद्घाटन करते हुए लोजपा-से. के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.सत्यानंद शर्मा ने कहा कि दलितों को जिंदा जलाने वालों की मदद करने वाले लोग दलितों का वोट लेने के लिए बड़ी-बड़ी लुभावनी घोषणा कर रहें है।
आगे डॉ. शर्मा ने कहा कि राजद, भाजपा-जदयू के 30 वर्षो के शासनकाल में सबसे ज्यादा जुल्म अत्याचार दलित अतिपिछड़ों पर हुआ है। एससी /एसटी का सरकारी नौकरियों में आरक्षण का बकाया कोटा 3 लाख 68 हजार आजतक नहीं भरा गया। अनुसूचित जाती/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1995 को निष्प्रभावी बनाकर रखा गया। जिस बिहार में 2 करोड़ एससी/एसटी के लोग वासभूमि से वंचित है नदी,सड़क, अहरा, नहर,पईन, मालिकाना जमीन पर,गैरमजरूआ जमीन पर कच्चा मकान बनाकर रह रहे है 15 वर्षो के शासनकाल में वासभूमि नहीं दिया,अब चुनाव आ गया तो वासभूमि की बात कर रहें है।पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं मुख्य प्रवक्ता विष्णु पासवान ने कहा कि दलित, अतिपिछड़ा अब किसी के जांझा में आने वाले नहीं है। 2020 के विधानसभा चुनाव में अपने वोट से अपनी सरकार बनाएंगे। हमारी पार्टी ने अतिपिछड़ा मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा किया है।

 

युवा लोजपा-सेक्यूलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार पासवान ने कहा कि पहले मियांपुर, तीसखोरा, बाराकंलरा, धरनई, पिपरा के सामुहिक नरसंहार में मारे गए अनुसूचित जाति के परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी दे तब दूसरों की बात करें।शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रो.रामप्रवेश यादव ने कहा कि समाजिक विषमता के खाई को पाटे वगैर किसी का भला नहीं होगा।समारोह की अध्य्क्षता संजीव कुमार श्रीवास्तव ने किया।समारोह को अशोक कुमार, रामटहल चौधरी, सुभाष चौधरी,सोनम देवी,ओम प्रकाश, आजाद जी,अर्जी चौधरी, ब्रजेश कुमार विन्द ने सम्बोधित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button