ठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

ठाकुरगंज : कादोगांव बाजार में जल-जमाव से लोग परेशान, बच्चों और राहगीरों को हो रही भारी दिक्कत

किशनगंज,18सितम्बर(के.स.)। फरीद अहमद, ठाकुरगंज प्रखंड के कादोगांव बाजार में पिछले कई दिनों से हो रहे जल-जमाव के कारण स्थानीय लोगों और व्यापारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बाजार की मुख्य सड़क पर पानी भर जाने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो रहा है। इस समस्या से सबसे ज्यादा दिक्कत छोटे बच्चों और राहगीरों को हो रही है।

इस मामले की जानकारी देते हुए वार्ड सदस्य प्रतिनिधि बिनदेस राय ने बताया कि जल-जमाव वाले रास्ते से ही छोटे बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र जाना पड़ता है, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। उन्होंने एक वीडियो भेजकर बताया कि यह सड़क बाजार का मुख्य रास्ता होने की वजह से यहां से सैकड़ों लोगों का आना-जाना होता है।

बिनदेस राय के मुताबिक, इस समस्या के समाधान के लिए ज़िम्मेदारों को कई बार सूचना दी गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या को दूर करने की मांग की है, ताकि लोगों को इस परेशानी से मुक्ति मिल सके।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!