अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : सदर थाना पुलिस ने साइवर सेल के मदद से साइवर ठग को बैंक खाते से रुपए उड़ाने के मामले में दिलाबरगंज से किया गिरफ्तार भेजा जेल। 

जिला पुलिस कप्तान डॉ इनामुल हक मेंगनु ने साइबर फ्रॉड से बचने के लिए सभी थानाध्यक्षों को सतकर्ता बरतने को लेकर अहम निर्देश दिए हैं।

  • SP इनामुल हक मेंगनु स्वयं भी मुख्य साइबर सेनानी ग्रुप में मैसेज डालकर लोगों से सतर्कता बरतने की अपील करते हुए बचाव के टिप्स भी बताए।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, सदर थाना पुलिस ने बैंक खाते से रुपए उड़ाने के मामले में एक फ्रॉड के आरोपी को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई शहर के दिलावरगंज से की गई है। जहां आरोपी विष्णु चौहान पिता रमेश चौहान को पुलिस ने खाता से रुपए उड़ाने को लेकर कार्रवाई की है। आरोपी इस फ्रॉड को अंजाम देने में दिल्ली के एक दोस्त आकाश के साथ मिला हुआ था। पुलिस तफ्तीश में इसका खुलासा हुआ। गिरफ्तार विष्णु के मोबाइल से पुलिस को कई साक्ष्य हाथ लगे हैं। आरोपी के मोबाइल से पुलिस को 22 बैंकों के खाता नंबर मिले हैं। आरोपी का खुद का इलाहाबाद बैंक खाते को भी पुलिस ने जब्त किया है। खाते की जांच करने पर पता चला फोन-पे के माध्यम से निजी खाते पर ट्रांजैक्शन किया करता था। विष्णु को सबसे ज्यादा पैसा फोन-पे से मिला है। सदर थाना पुलिस ने साइवर सेल के मदद से साइवर ठग को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पूछताछ में आरोपी विष्णु ने बताया कि दिल्ली के दोस्त आकाश सिंह भी स्थानीय केला बगान किशनगंज का निवासी है। छठ पर्व के दौरान किशनगंज आए थे और इसी दौरान विष्णु से दोस्ती हुई थी। दोस्ती होते ही दिल्ली के आकाश ने ऑफर दिया था। जिसमे कहा गया था लोगों के बैंक खाता नंबर उपलब्ध कराओं। जिससे ठगी कर पैसा भेजूंगा और उक्त रुपए में से दो हजार प्रति ठगी काॅल वाला रुपया तुम को देंगे और बाकी रुपया तुम फोन-पे के माध्यम से हम वापस कर देना। पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर विष्णु ने अपना जुर्म कबूल कर बताया कि अब तक कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। लाखों रुपए लोगों के बैंक खाते से उड़ाए हैं। सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने कहा कि साइबर सेल की मदद से साइबर ठगी के आरोप में विष्णु चौहान को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में जुड़े कई लोगों के नामों का खुलासा किया है। टेक्निकल सेल की मदद से जांच व कार्रवाई जारी है। वहीं गिरफ्तार विष्णु के खिलाफ सदर थाना में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर शनिवार को जेल भेज दिया। वही जिला पुलिस कप्तान डॉ इनामुल हक मेंगनु ने साइबर फ्रॉड से बचने के लिए सभी एसएचओ को सतकर्ता बरतने को लेकर अहम निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अपने-अपने थाना क्षेत्र के साइबर ग्रुपों में जागरूकता का मैसेज डालेंगे। एसपी स्वयं भी मुख्य साइबर सेनानी ग्रुप में मैसेज डालकर लोगों से सतर्कता बरतने की अपील करते हुए बचाव के टिप्स भी बताए। साथ ही व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सप्ताह में एक बार ग्राफिक्स और छोटे वीडियो के माध्यम से लोगों के बीच जागरूकता फैलाना का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे मामलों में किसी के भी साइबर ठगी का शिकार होने पर पीड़ित व्यक्ति थाना तो जाते हैं लेकिन साइबर क्राइम करने वाले इतने शातिर होते हैं कि ऐसे मामलों के निपटारे को लेकर पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है। कई बार तो ठगी का शिकार होने के बाद भी लोग मामला दर्ज नहीं करवाना चाहते हैं। जिले में भी ऐसे आधे दर्जन से भी ज्यादा मामले सामने आये हैं। एसपी डॉ. इनामुल हक मेगनू ने कहा कि ऑनलाइन खरीददारी के दौरान सतर्कता बरतनी चाहिए। सतर्कता बरतते हुए समय समय पर अपने बैंकिंग पासवर्ड को बदलते रहना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!