अपराधकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : सदर पुलिस ने रामपुर चेक पोस्ट से 47 लाख रुपये किया जब्त

बंगाल के मालदा से सिलीगुड़ी की ओर बड़ी संख्या में कैश ले जाये जाने की गुप्त सूचना मिली थी: एसपी

किशनगंज, 21 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सदर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान शुक्रवार को रामपुर चेक पोस्ट में एक कार से 47 लाख रुपये जब्त किया है। वही कार सवार तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। जब्त रुपये को थाना लाया गया है। इसके बाद बैंक के सहयोग से रुपये की गिनती की गई।कुल 47 लाख रुपये थे। वही सूचना मिलने पर बीडीओ सह सीओ आईएएस प्रद्युम्न सिंह यादव सदर थाना पहुंचे। पुलिस इस मामले में आवश्यक जांच पड़ताल कर रही है। एसपी सागर कुमार ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर कहा कि गुप्त सूचना मिली थी की बंगाल के मालदा से सिलीगुड़ी की ओर बड़ी संख्या में कैश ले जाये जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद एक टीम गठित कर कार्रवाई की गई। इस मामले में हिरासत में लिए गए लोगों ने कैश को लेकर किसी प्रकार का साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया है। साथ इससे सम्बंधित किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं सौंपा गया है। पुलिस ने तीन मोबाइल भी जब्त किया है। एसपी ने कहा कि इसकी सूचना आयकर विभाग को दी गई है। इस मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद स्थिति स्प्ष्ट रूप से सामने आएगी। टीम में प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव कुमार, सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार, डीआईयू प्रभारी इंस्पेक्टर रंजय कुमार, इंस्पेक्टर धन प्रसाद, अवर निरीक्षक कुंदन कुमार, राकेश कुमार शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!